संस‍दीय क्षेत्र अमेठी में राहुल ने लगाया जनता दरबार, सुनी समस्‍याएं

अमेठी में राहुल गांधी
अमेठी में राहुल गांधी।

आरयू ब्‍यूरो, 

अमेठी। दो दिवसीय दौरे अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने गुरूवार को आम जनता की समस्‍याओं को सुनने के लिए जनता दरबार लगाया। अमेठी जिला मुख्‍यालय पर स्थि‍त कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार लगा जन समस्याओं से न सिर्फ रूबरू हुए, बल्कि जनता की शिकायतों को सुनते हुए समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया।

दौरे के दूसरे दिन गुरूवार सुबह नौ बजे से कांग्रेस कार्यालय में राहुल के नेतृत्व में लगे जनता दरबार बड़ी संख्या में अमेठी लोकसभा क्षेत्र के दूर-दराज से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकतर लोगों की परेशानी बिजली-पानी खराब रास्‍ते व शिक्षा से जुड़ी मिली। जिसको राहुल गांधी ने हल करने का लोगों को भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें- अमेठी पहुंचे राहुल ने कहा चीन के राष्‍ट्रपति को मोदी झूलाते रहे झूला, डोकलाम-लद्दाख पर हो गया कब्‍जा

समस्‍या भरे माहौल को हल्‍का करने के लिए राहुल ने समस्याएं सुनने के साथ ही सेल्फी भी खिंचाते रहे, जिससे लोग  काफी उत्‍साहित भी दिखे। कई ग्रामीणों ने राहुल को अपने गांव आने का आमंत्रण भी दिया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष आज अमेठी बाईपास का निरीक्षण करने पहुंचे। बड़े-बड़े गड्ढों से भरे इस बाइपास में राहुल का काफिला मुश्किल से 500 मीटर ही आगे जा सका, जिसके बाद काफिले को वापस आना पड़ा। इस दौरान राहुल गांधी के साथ जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा, एमएलसी दीपक सिंह सहित तमाम कद्दावर नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- अमेठी दौरे पर कार्यकर्ताओं से बोले राहुल, भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने की जिम्‍मेदारी आपकी

मालूम हो कि 2014 के आम चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का बाईपास मुख्य मुद्दा था, जिसे 2009 में बसपा सरकार के दौरान करीब पांच किलोमीटर इसका निर्माण कराया गया था, लेकिन बनने के कुछ साल बाद ही ये जगह-जगह से खराब हो गया। अब पिछले नौ सालों से अधर में लटका अमेठी बाईपास का निर्माण बीजेपी शुरू कराकर कांग्रेस के किले को ढहाने के प्रयास में जुटी हुई है। बजट में बाईपास के लिए 115 करोड़ रुपये की स्वीकृत है।

यह भी पढ़ें- देश की जनता भी चाहती है BJP, RSS और मोदी के खिलाफ महागठबंधन: राहुल