बरसात से पहले सिंचाई मंत्री ने बैठक कर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सिंचाई मंत्री
अधिकारियों के साथ बैठक करते धर्मपाल सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/आगरा। बरसात शुरू होने से पहले समीक्षा बैठक करने आगरा पहुंचें योगी सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों के जमकर पेंच कसे। सर्किट हाउस में आयोजित सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में धर्मपाल सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि नहरों पर बने पुराने व जर्जर पुलों को चिन्हित कर तत्‍काल इनकी मरम्‍मत शुरू कराई जाए, जिससे कि आने वाले समय में किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

नहरों से निकलवाएं जलकुंभी, किसानों को भी करें जागरूक

किसानों को पानी के लिए कोई दिक्‍कत न हो इसके लिए नहरों में जलकुंभी हो उन्‍हें निकलवाया जाए। साथ ही अधिका‍री बेहतर से बेहतर योजना बनाकर किसानों को जागरूक करें, जिससे कि अधिकतर किसान ड्रिप स्प्रिंकलर के माध्यम से अपनी खेतों की सिंचाई करें।

यह भी पढ़ें- योगी की चेतावनी, काम करें वरना मतदाता देंगे कुर्सी से हटा

आगामी दिसंबर तक हो प्रबंध समिति का चुनाव

सिंचाई विभाग की जमीनों पर लगातार अवैध कब्‍जों की शिकायत पर धर्मपाल सिंह ने निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि अवैध कब्‍जे वाली जमीनें अधिकारी खाली कराएं। वहीं जल प्रबंधन समिति का चुनाव अगामी दिसंबर तक कराने का भी सिंचाई मंत्री ने निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- सिंचाई मंत्री की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्‍ट राजेश्‍वर सिंह समेत दो अधीक्षण अभियंता निलंबित