पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस ने लखनऊ समेत प्रदेशभर में किया प्रदर्शन

कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस मुख्यालय के पास मार्च को रोकती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। देश में लगातार हो रही पेट्रोल और डीजल के दामों मेें बढ़ोतरी को लेकर विरोधियों ने मोदी सरकार को घेरना तेज कर दिया है। सोशल मीडिया से शुरू हुआ ये कैम्‍पेन अब सड़कों पर दिखना शुरू हो गया है।

कांग्रेस ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन है, बल्कि अंतराष्‍ट्रीय कीमतों के काफी कम होने के बाद भी तेल डीजल के दामों में की गयी बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है।

कांग्रेस का प्रदर्शन

लखनऊ में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय से विरोध मार्च निकाला। इस दौरान जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका वहीं सीएम आवास की ओर बढ़ने को लेकर पुलिस से उनकी धक्‍का–मुक्‍की भी हुई। मार्च निकालने के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन के अधिकारी को सौंपा।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल के दाम को लेकर राहुल का मोदी पर हमला, पूछा ये सवाल

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि से आज पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता पेट्रोल एवं डीजल के दामों में ऐतिहासिक वृद्धि से हुई मंहगाई की मार से त्राहि-त्राहि कर रही है।

कांग्रेस का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव खत्‍म होते ही बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, उठे सवाल

वहीं डीजल के मूल्य में हुई बेतहाशा वृद्धि से सबसे अधिक किसान पीडि़त है, कृषि लागत में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। किसान खून के आंसू रो रहा है और ठगा हुआ महसूस कर रहा है। साथ ही डीजल एवं पेट्रोल के दाम बढ़ने से माल भाड़े में वृद्धि से हुई मंहगाई की मार से सब्जियां, फल, तेल, खाद्य पदार्थ, दैनिक उपयोग की वस्तुएं लगातार मंहगी होती जा रही है।

इन जिलों में भी हुआ प्रदर्शन

अमरनाथ अग्रवाल ने प्रदेश भर में हुए प्रदर्शनों की जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी के अलावा आज इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, गेाण्डा, बरेली, मुरादाबाद, फैजाबाद, वाराणसी, आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर, देवरिया, बस्ती, आजमगढ़, शाहजहांपुर, मथुरा, मुजफ्फरनगर समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन कर पेट्रोल-डीजल के मूल्य में हुई बढ़ोत्तरी का विरोध किया गया। कहीं केन्द्र सरकार का पुतला फूंका गया तो कहीं रिक्शे पर मोटरसाइकिलें लादकर विरोध किया गया। मेरठ में बोतलों में पेट्रोल लेकर एवं गैस सिलेण्डर लेकर महिलाओं ने तथा नोएडा में बुग्गियों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें- BRD हादसा: योगी के इस्‍तीफे की मांग को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, राजबब्‍बर को बस में ठूंसकर ले गई पुलिस

राजधानी में मार्च के दौरान ये रहें मौजूद

लखनऊ के विरोध मार्च में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला, जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, अनुसुइया शर्मा, अरुण प्रकाश सिंह, सुशीला शर्मा, शीला मिश्रा, प्रदीप कनौजिया, आयाज खान ‘अच्‍छू’ आनंद प्रताप सिंह, संजय सिंह, मेंहदी हसन, डीपी सिंह सहित अन्‍य कांग्रेसी शामिल रहें।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा पेट्रोल-डीजल के दाम छू रहें आसमान, मोदी सरकार के चेहरे पर शिकन नहीं