कुमारस्‍वामी ने पद और गोपनीयता की शपथ लेकर संभाली कर्नाटक के CM पद की कमान

कुमारस्वामी ने पद
सीएम पद की शपथ लेते कुमारस्‍वामी।

आरयू वेब टीम। 

एचडी कुमारस्वामी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल ली है। राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिसके बाद वह दूसरी बार कर्नाटक के सीएम बने। कुमारस्वामी के साथ जी. परमेश्वरन ने भी उप मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी के शपथ समारोह में भाग लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, बसपा प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, रालोद अध्यक्ष अजित सिंह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद नेता तेजस्वी यादव, राकांपा प्रमुख शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव सहित अनेक विपक्षी नेता पहुंचे।

यह भी पढ़ें- भावुक हुए येदियुरप्‍पा ने दिया इस्‍तीफा, आखिरकार कर्नाटक में गिरी भाजपा की सरकार

कर्नाटक के नए मुख्‍यमंत्री के शपथ समारोह का हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के कार्यकर्ता पहुँचे थे। विधानसभा चुनावों में जनता दल सेक्युलर हालांकि तीसरे नंबर की पार्टी बनी है लेकिन कांग्रेस के समर्थन से उसने राज्य में सरकार बना ली है। कुमारस्वामी को 15 दिन के भीतर अपना बहुमत विधानसभा के अंदर साबित करना है।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ दलित नेता परमेश्वरन अभी कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं और वह नई सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे। परमेश्वरन की आयु 66 वर्ष है। आज शपथ समारोह में मात्र दो ही लोगों ने शपथ ली। मंत्रिमंडल का विस्तार बहुमत परीक्षण के बाद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक की जीत पर लखनऊ में भी कांग्रेसियों ने मनाया जश्‍न