भाजपा के जश्‍न पर कांग्रेस का हमला, जारी किया विश्‍वासघात पोस्‍टर

विश्‍वासघात पोस्‍टर
पोस्‍टर जारी करते अशोक गहलोत और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला साथ में अन्‍य।

आरयू वेब टीम। 

केंद्र सरकार के गुरुवार को चार साल पूरे होने का जश्‍न मनाने वाली है। वहीं विपक्ष ने भी भाजपा के सभी दावों को झूठा साबित कर हमला बोलना शुरू कर दिया है। बुधवार को कांग्रेस ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर एक पोस्टर जारी हमला किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज लोगों में डर और अविश्‍वास का माहौल फैला हुआ है। उनका विश्‍वास टूट चुका है। वहीं बढ़ते पेट्रोल के दामों का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि तेलों के दाम आसमान छू रहे हैं जो लूट है।

यह भी पढ़ें- मनमोहन ने जताई मोदी की भाषा पर आपत्ति, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

उन्‍होंने यह भी कहा कि इन चार सालों के दौरान जनता के साथ केवल विश्‍वासघात हुआ है। जिस रूप में इस भाजपा सरकार ने पैसे उड़ाए हैं और सरकारी पैसे से हर साल जश्‍न मना रहे हैं, कांग्रेस ने वैसी परंपरा कभी नहीं डाली थी। मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये भूल जाते हैं कि जब हम सीएम और पीएम बनते हैं तो हम लोग जनता के ट्रस्टी होते हैं। उस जनता के पैसे को उड़ाने का हमें कोई हक नहीं है।

मोदी पर हमला जारी रखते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने कभी सालगिरह नहीं मनायी, लेकिन केंद्र सरकार बड़े-बड़े विज्ञापन दे रही है। लोगों में भय, अविश्वास, हिंसा का माहौल है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के डालमिया ग्रुप को लाल किला सौंपने पर विपक्ष का हमला, कांग्रेस ने पूछा अगला नंबर किसका  

मालूम हो कि केंद्र सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर मोदी सरकार ने विपक्ष के सभी आरोपों को झूठा साबित करने के लिए रणनीति बनाई है। साथ ही इन चार सालों के पूरा होने पर इसकी सालगिरह का जश्‍न मनाने की भी बात कही है।

यह भी पढ़ें- अब कांग्रेस का पलटवार, नामदार-कामदार नहीं, ईमानदार की होगी बात, PM सच बोलने की करें हिम्‍मत