आरयू वेब टीम।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने मोदी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब बात नामदार और कामदार नहीं, बल्कि ईमानदार की होगी।
वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुष्मिता देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी पर बोलने केे बजाय वह राफेल, जय शाह, नीरव मोदी और पीयूष गोयल के मामलों पर सच बोलने की हिम्मत करें।
कांग्रेस प्रवक्ता इतने पर ही नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा कि अगर मोदी जी ईमानदार हैं तो फिर इन मुद्दों पर जवाब दें। मोदी के राहुल को हिंदी इंग्लिश या फिर इटैलियन भाषा बोलने की नसीहत की ओर इशारा करते हुए सुष्मिता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप कोई भी भाषा बोलें, हम तैयार हैं। आप आगे आएं और उन मुद्दों पर जवाब दें जो राहुल गांधी ने उठाए हैं। अगर आप (मोदी)15 मिनट भी सच नहीं बोल सकते तो कम से कम 15 सेकेंड ही बोल दीजिए।’
यह भी पढ़ें- कर्नाटक पहुंचे पीएम का राहुल पर पलटवार, बिना कागज पढ़ें 15 मिनट बोले तो बड़ी बात
बताते चलें कि मंगलवार को कर्नाटक में आयोजित अपनी एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते हैं, आप नामदार और हम कामदार हैं। हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं आपके सामने कैसे बैठेंगे।
जैकेट की कीमत पर भी उठे सवाल
वहीं कपड़ों की बात पर कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की प्रमुख राम्या ने प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे की फोटो ट्वीट कर उनकी जैकेट पर सवाल उठाएं हैं। राम्या ने जैकेट की कंपनी का जिक्र करने के साथ ही उसकी कीमत 17 हजार यूरो बतायी है। वही राम्या ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए जैकेट के पेमेंट के बारे में भी पूछा है। राम्या को आने वाले समय में भाजपा की ओर से क्या जवाब मिलता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन राहुल गांधी की प्रधानमंत्री द्वारा की गयी खिचाई और उनकी योग्यता पर सवाल उठाने पर कांग्रेस ने जिस तेजी से आज जवाब दिया है, इससे एक बात तो साफ हो गयी कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव को किसी भी रूप में हल्के में लेने की भूल नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: घोषणापत्र जारी कर राहुल ने कहा यह है आम लोगों के मन की बात
.@narendramodi ji so fancy! I love the Loro Piana jacket on you! Only 17,000 Euros! Very cheap. Who’s credit card was used to pay for this Modi ji? pic.twitter.com/yK2nsAG63O
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) May 1, 2018
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग से पहले BJP IT सेल के हेड ने बतायी कर्नाटक के मतदान की तारीख, उठें सवाल