आरयू वेब टीम।
बीती रात पटना-मोकामा पैसेंजर में एक हादसा हो गया। ट्रेन में अचानक आग लगने से इंजन सहित चार बोगियां धू-धू कर जल कर खाक हो गई। दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।
मोकामा पैसेंज रोजाना साढ़े पांच बजे सुबह पटना के लिए खुलती है। रोज की तरह ही ट्रेन मेमो फास्ट पैसेंजर यार्ड के नौ नंबर ट्रैक पर खड़ी थी। तभी अचानक पीछे से तीसरी बोगी से आग की लपटें उठती देख एक यात्री ने इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी। आनन-फानन में स्टेशन पर मौजूद पोर्टर व अन्य कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
यह भी पढ़ें- राजधानी में ट्रेन हादसा कराने की बड़ी साजिश नाकाम, देखें वीडियो
इसके साथ ही कंट्रोल रूम व दमकल को घटना की सूचना दी गयी, लेकिन तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी। देखते ही देखते पीछे की दो अन्य व उससे आगे की एक बोगियों में भी आग की लपटें फैलने लगी। तब तक जीआरपी व आरपीएफ जवान भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उचित संसाधन के अभाव में भीषण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था।
वहीं काफी जद्दोजहद के बाद पांचवीं बोगी में आग लगने से बचाया जा सका, लेकिन इंजन सहित अन्य चार बोगियां जल कर खाक हो गयीं। काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं। वहीं आग को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि ट्रेन की तीसरी बोगी के नीचे किसी ने अलाव जलाया होगा। जो घटना की वजह बना।
घटना की सूचना मिलते ही दानापुर मंडल के एडीआरएम अरविंद रजक ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा ट्रेन में अलाव जलाने से आग लगने की आशंका है, हालांकि इसकी जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम गठित कर दी गयी हैं।
यह भी पढ़ें- भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका, 10 यात्री घायल