आरयू वेब टीम।
महोबा के घुटई रेलवे स्टेशन के पास आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। चलती हुई इंटरसिटी के इंजन में आग लग गई। आग की सूचना लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री कोच से कूद-कूदकर भागने लगे, जिसमें कुछ यात्री घायल भी हुए। सूचना पाकर पुलिस, जीआरपी जवानों के साथ ही दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। हांलाकि सावधानी के तौर पर लगभग ढाई घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खजुराहो से चलकर उदयपुर तक जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन शनिवार पूर्वान्ह लगभग 11 बजे महोबा से निकली। 11:30 बजे ट्रेन महोबा के पास घुटई स्टेशन पर पहुंच कर कुछ दूसर ही चल पायी थी कि थोड़ी दूरी पर ट्रेन के इंजन से आग की लपटे निकलने लगी।
यह भी पढ़ें- पटना-मोकामा पैसेंजर में लगी भीषण आग इंजन सहित चार बोगियां खाक
आग की खबर जैसे ही यात्रियों को लगी तो हड़कंप मच गया और उन्होंने ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका। यात्री कोच से कूदने लगे, जिससे कई यात्री घायल भी हुए। हांलाकि किसी को गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं है।
घटना की जानकारी ट्रेन चालक समेत अन्य लोगों ने यूपी 100 पर दी। मौके पर पुलिस समेत जीआरपी के साथ ही फायर सर्विस के जवानों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार वायरिंग में कोई समस्या आने से घटना हुई है।
यह भी पढ़ें- चित्रकूट में पटरी से उतरी ट्रेन की 13 बोगी, तीन की मौत कई घायल, पांच लाख मुआवजे का ऐलान