उन्नाव में ट्रेन से टकरायी ट्रैक्‍टर-ट्राली, यात्री घायल, बड़ा हादसा होने से टला

बड़ा हादसा
हादसे में ऐसे क्षतिग्रस्त हुई ट्रेन।

आरयू संवाददाता, 

उन्नाव। उन्नाव में शनिवार को रायबरेली रेल रूट पर बड़ा हादसा होते-होते टला। घटना अचलगंज स्टेशन से पूर्व कोरारी स्टेशन के पास रायबरेली-कानपुर पैसेंजर आरयूसी 54153 से ट्रैक्टर-ट्राली के टकराने से हुई। घटना में तीन यात्री घायल हो गए। जो कोच के गेट पर बैठे थे। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि घटना आज उस समय हुई जब कानपुर की ओर आ रही आरयूसी 54153 कोरारी स्टेशन से पास पहुंची। इस दौरान मानव रहित क्रासिंग होने से वहां से वाहन निकल रहे थे। इसी बीच एक ट्रैक्टर-ट्राली ट्रेन के इंजन से सटे कोच से जा टकराई, जिसके बाद ट्रैक्टर क्रासिंग के पास खड्डे में पलट गया।

घटना में कोच के गेट पर बैठे यात्रियों में सुभाष सिंह झींझक, जीतेश सिंह माखी, बजरंगी निवासी बीघापुर घायल हो गए। इनके पैर में गंभीर चोटें आयी हैं। वहीं इसमें ट्रैक्टर चालक भी घायल हुआ। चोट कम आने से वह मौका देख फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरे, हादसा टला

वहीं घटना की सूचना लगते ही आरपीएफ-जीआरपी सहित इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया। साथ ही आरपीएफ ने ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर जांच में जुट गई। घटना के फौरन बाद उन्नाव-रायबरेली रूट की ट्रेनों को रास्ते में रोका दिया गया गया। ट्रेन करीब 30 मिनट बाद उन्नाव के लिए रवाना हुई। उन्नाव में क्षतिग्रस्त कोच को हटा, ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें- राजधानी में ट्रेन हादसा कराने की बड़ी साजिश नाकाम, देखें वीडियो

वहीं ट्रैक्टर रेलवे के कॉन्ट्रेक्टर का बताया गया है। ट्रैक्टर पर गिट्टी लदी थी, जिसको ट्रैक के किनारे डाला जा रहा था। ट्रेन को आता देखने के बाद भी ट्रैक्टर के चालक ने अपना काम जारी रखा। इसी बीच ट्रैक्टर ट्रेन के तीसरे डिब्बे की चपेट में आकर पलट गया।

यह भी पढ़ें- हरदोई में ट्रेन की चपेट में आने से काम कर रहे चार गैंगमैन की दर्दनाक मौत