भ्रष्‍टाचार पर लगातार वार कर जनता से किया भ्रष्‍टाचार मुक्‍त यूपी का वादा पूरा कर रही योगी सरकार: हरिश्‍चंद्र

भ्रष्टाचार मुक्‍त

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बीजेपी ने शनिवार को कहा है कि भाजपा के नेतृत्व ने प्रदेश की जनता से भ्रष्टाचार मुक्‍त यूपी का वादा किया था, जिसे पूरा करने के लिए योगी सरकार भ्रष्‍टाचार पर निरंतर कड़ा प्रहार कर रही है। भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय पर आज मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व ने शासन-प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार मुक्‍त व्यवस्था साकार करने के लिए की जा रही कार्रवाई अत्यंत सराहनीय है।

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए इस दौरान प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि विपक्षी दलों ने जिस तरह टालमटोल की लचर नीति अपनायी गयी तथा भ्रष्टाचार को संरक्षित किया गया उसी का परिणाम है कि पूरी व्यवस्था में शीर्ष से लेकर निचले स्वर तक भ्रष्टाचार ने अपना साम्राज्य पसार लिया था, लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश की कमान संभालने के बाद जिस तरह भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई और पारदर्शी व्यवस्था को साकार करने के लिए कार्य किया। उसी का परिणाम है कि लगभग सात सौ से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- भाजपा के ही विधायकों ने एलडीए के अफसरों पर लगाएं भ्रष्‍टाचार के ऐसे संगीन आरोप कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

उन्होंने आगे कहा कि साल 2017 में योगी सरकार आने के पहले की सरकारों ने भ्रष्टाचारी अधिकारियों, कर्मचारियों की फाइलें अल्मारियों में बंद की दी थी और 14 से 15 सालों तक उसे खोला ही नहीं, जिसे योगी सरकार ने जांचों को निष्कर्ष तक पहुंचा कर आइएएस अधिकारियों तक को जेल भेजने का काम किया है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार ने खाद्यान्न घोटाले के नाम पर जाने-जाने वाले प्रदेश में खाद्यान्न घोटाला पूरी तरह समाप्त हुआ और करीब एक हजार करोड़ का खाद्यान्न जो तस्करी के जरिए नेपाल-बिहार चला जाता था, उसे राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़कर सरकार ने बचाया।