35 लाख मजदूर, रिक्‍शे व खोमचे वालों को एक हजार देगी योगी सरकार, कोरोना वायरस के संकट के बीच CM ने किए कई जरुरी ऐलान

टोटल लॉकडाउन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकने थाम के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कई घोषणाएं की है। इसी क्रम में मुख्‍यमंत्री ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि मजदूरों के भरण-पोषण के लिए सरकार तत्काल प्रभाव से 35 लाख मजदूरों, रिक्‍शे व खोमचे वालों को एक-एक हजार रुपये देगी। इसके साथ ही कोरोना वायरस के मद्देनजर एक करोड़ 65 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त राशन देने की भी ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक हजार रुपये (प्रत्येक व्यक्ति) 15 लाख दिहाड़ी मजदूर और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए दिए जाएंगे। श्रम विभाग में 20 लाख 37 हजार पंजीकृत श्रमिकों, दैनिक सफाईकर्मी ढेले वाले 15 लाख लोगों को भी भरण-पोषण के तौर पर एक हजार रुपये उनके एकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे। प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा श्रम विभाग के पंजीकृत मजदूर हैं। इसके अलावा नगर विकास के 16 लाख दिहाड़ी सफाई कर्मचारी, 58000 ग्राम सभाओं से 20-20 मजदूर लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद पूर्व CM वसुंधरा ने बेटे व योगी सरकार के मंत्री ने पत्‍नी के साथ खुद को किया आइसोलेट

साथ ही चिन्हित 20.37 लाख मजदूरों (रिक्शा, खोमचे वालों, रेहड़ी वाले, फेरी वाले, निर्माण कार्य करने वाले) को भी 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

दिए जाएंगे मुफ्त अनाज

योगी ने मनरेगा मजदूरी को तुरंत भुगतान देने का एलान किया है। एक हजार रुपये की सहायता राशि सीधे अकाउंट में जाएगी। वहीं खोमचे वालों को खाद्यान उपलब्ध कराएंगे। मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि एक करोड़ 65 लाख 31 हजार परिवारों को अनाज उपलब्ध होगा। बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल मुफ्त मिलेगा, पीडीएस दुकानों के जरिए अनाज देंगे।

कंपनी संचालक दें पेड सैलरी

वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हम लोगों ने स्‍कूल, कॉलेजेस, मॉल, मल्टिप्‍लेक्‍स, रेस्‍टोरेंट, जिम इन सभी को बंद करने का फैसला लिया। इनके बंद होने से जो श्रमिक और काम करने वालों पर असर पड़ेगा। ऐसे संस्‍थाओं व कंपनियों के संचालाकों से उन्‍हें पेड सैलरी देने को कहा गया है।

न करें जमाखोरी, नहीं होगी सामान की किल्लत

कोरोना के डर से लोग चीजों की जमाखोरी कर रहे हैं, ताकि बाजारों के बंद होने और रोजमर्रा के सामान की कमी होने पर उनके पास सामान उपलब्ध रहे। इसे लेकर भी सीएम योगी ने कहा कि किसी भी चीज की किल्लत बाजार में नहीं होगी। सरकार के पास हर जरुरी सामान, जमाखोरी की जरुरत नहीं। पर्याप्त मात्रा दवाएं और खाद्यान मौजूद हैं। जनता कर्फ्यू का पालन करने की भी अपील की

आइसोलेशन में रहे कैबिनेट मंत्री

वहीं योगी ने कोरोना से कुछ मंत्रियों के संक्रमित होने की आशंका पर निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने प्रदेश से सभी कैबिनेट मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वो जनता दरबार में ना जाएं, साथ ही खुद को आइसोलेशन में रखें।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर कनिका समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव