प्रियंका गांधी की योगी सरकार से मांग, लखनऊ के चिकन उद्योग को दें राहत पैकेज

महाघोटाला
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन ने छोटे और मध्यम उद्योगों की कमर तोड़ दी है। इसमें लखनऊ का चिकन उद्योग भी शामिल है। जिसे लेकर गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से चिकन उद्योग को बचाने कि अपील की है। साथ ही मांग उठाई  है कि इन्हें तुरंत सरकारी मदद और राहत पैकेज तथा मजदूरों को सहायता दिया जाए।

प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट करते हुए कहा कि ‘लखनऊ के चिकन उद्योग ने देश-विदेश में यूपी का नाम रोशन किया है। नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रहे चिकन उद्योग को इस बंदी के चलते भारी चोट लगी है। यूपी सरकार को चिकन उद्योग और ऐसे तमाम छोटे व मझोले उद्योगों के लिए तुरंत राहत पैकेज व इसमें काम कर रहे। ‘मजदूरों के लिए सहायता की घोषणा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- गरीबों को राशन, किसानों को भुगतान व मजदूरों की आर्थिक सहायता के लिए प्रियंका ने सीएम योगी को लिखा पत्र

गौरतलब है कि कांग्रेस ने देश के सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योगों के लिए एक समूह का गठन किया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में गठित यह परामर्श समूह छोटे व मध्यम उद्योग को राहत देने के सुझावों का एक प्रस्ताव जल्द केंद्र सरकार को सौंपेगा। इस परामर्श समूह के सदस्य राहुल गांधी भी हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का कहना है कि कांग्रेस का मानना है कि हमारा लघु-मध्यम उद्योग क्षेत्र रोजगार ही नहीं अर्थव्यवस्था के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। केंद्र व राज्य दोनों स्तरों पर एमएसएमई क्षेत्र को वित्तीय समेत दूसरे तरह की मदद की जरूरत है, इसीलिए केंद्रीय वित्तीय संस्थाओं से विशेष मदद का दस्तावेज यह समूह तैयार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी के CM को पत्र लिखकर प्रियंका ने कहा, कोरोना टेस्टिंग व ट्रीटमेंट की सुविधा बढ़ाएं, कई सुझाव भी दिए