यूपी के एक और भाजपा विधायक की लखनऊ में हुई कोरोना से मौत

कोरोना से मौत
भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेकाबू कोरोना ने शुक्रवार को रायबरेली के सलोन से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी की जान ले ली है। दल बहादुर कोरी को एक सप्ताह पहले लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दल बहादुर कोरी कोरोना से संक्रमित थे, जिसके बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान लखनऊ के अपोलो अस्पताल में उनकी मौत हो गई। उधर विधायक की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दल बहादुर कोरी की मौत की सूचना के बाद पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक के समर्थक उनके घर पहुंचे। दल बहादुर कोरी पहली बार 1996 में सलोन विधानसभा से विधायक बने और राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री काल में राज्य मंत्री बने।

यह भी पढ़ें- यूपी के भाजपा प्रवक्‍ता मनोज मिश्रा की कोरोना से मौत

2004 में दल बहादुर कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन 2014 में उनका फिर कांग्रेस से मोहभंग हुआ और उन्होंने भाजपा में वापसी की। इसके बाद 2017 में भाजपा के टिकट से फिर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की। सीएम योगी ने भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बता दें यूपी में चंद दिनों में यह चौथे भाजपा विधायक की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले औरैया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर, लखनऊ से विधायक सुरेश श्रीवास्तव, बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार की कोरोना से मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भाजपा विधायक केसर सिंह की कोरोना से मौत, सीएम योगी ने जताया अफसोस