सचिवालय व माध्‍यमिक शिक्षा निदेशलय में मिलें कोरोना संक्रमित, विभाग सील, लखनऊ में 347 नए मरीजों की पुष्टि, DM ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

लखनऊ में कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ में भी लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच शुक्रवार को यूपी सचिवालय के साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के कर्मी व अधिकारी संक्रमित हो गए हैं। लखनऊ में पार्क रोड पर माध्यमिक शिक्षा परिषद निदेशालय के भवन को सील कर दिया गया है। सभी को होम आइसोलेशन में भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सचिवालय के 14 और माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय के 12 कर्मी व अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सभी को होम आइसोलेशन में भेजा गया है, वहीं सचिवालय में 14 कर्मचारी खाद्य रसद विभाग में तैनात हैं। इसके बाद आज सभी अनुभागों को बंद किया गया। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से सभी अनुभाग बंद किए गए। यहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने वाले अधिक कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

शुक्रवार को संयुक्त सचिव खाद्य विभाग हरी राम भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इन दिनों लगातार हो रही वृद्धि के कारण आज यहां पर सभी अनुभाग बंद रहेंगे। आज सचिवालय में छाया, रजनीश, खुर्शीद, राजीव कुमार सिंह, दशरथ, वीरेंद्र कुमार, लोकेंद्र, सूर्यनाथ उपाध्याय, अहिम, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, सुनीता, राम प्रसाद तथा आशा देवी संक्रमित हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जिला प्रशासन ने CMS की महानगर ब्रांच को कराया सील

लखनऊ में ही पार्क रोड पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में 12 अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद निदेशालय को सील करा दिया गया है। यहां पर अपर शिक्षा निदेशक मंजू शर्मा, उप शिक्षा निदेशक विकास श्रीवास्तव,  पीसी यादव ,विवेक नौटियाल आदि संक्रमित पाए गए।

इसके अलावा लखनऊ के नरही में 14 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश नरही कंटेनमेंट जोन पहुंचे। यहां पर कोविड संक्रमित मिलने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। डीएम ने यहां पर सभी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश देने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराने का भी निर्देश दिया है।

लखनऊ में कोरोना

अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जहां से नए केस आ रहे है उन एरिया को कंटेट किया जा रहा है। उक्त एरिया में थानावार गठित टीमों द्वारा कोविड-19 से सम्बन्धित प्रोटोकाॅल व गाइड लाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है तथा यह भी सुनिश्चित कराया जा रहा है कि मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग एवं सेनिटाइजेशन और सामाजिक दूरी का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण में पाया गया कि जिन एरिया से नए केस आ रहे है उन एरिया को बैरिकेडिंग के द्वारा कंटेन किया गया है। साथ ही साथ नगर निगम की टीमों द्वारा निरंतर सफाई व सैनेटाइज़ेशन किया जा रहा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी के पी सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

बता दें कि लखनऊ में तेजी पकड़ चुका कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार अब नियंत्रण से बाहर होने की स्थिति में है। आज 347 संक्रमितों की लखनऊ में पुष्टि की गयी है, जबकि दो लोगों ने बीते 24 घंटों में कोरोना के चलते जान गंवाई है। लखनऊ के यूपी के अन्‍य शहरों के मुकाबले हालात कितने खराब है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि लखनऊ न सिर्फ नए संक्रमितों के मिलने के मामले में पिछले कई दिनों से नंबर वन पर है, बल्कि आज जहां लखनऊ में 347 मरीज मिलें हैं, वहीं संक्रमण की दृष्टि से दूसरे नंबर  पर चल रहे गाजियाबाद में मात्र 54 नए संक्रमित मिलें हैं। यह अंतर लखनऊ के हालात को साफ करता है कि यहां के लोगों व प्रशासन को कितनी अधिक सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है।