COVID-19: “मायावती ने अपने विधायकों से कहा, एक-एक करोड़ की करें सहायता, मोदी सरकार व जनता से भी की अपील

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरों, लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां लोगों की मद्द के लिए राजनीतिक पार्टी समेत अन्‍य लोग आगे आ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपने विधायकों से जरुरत मंदों की मद्द करने की अपील की है।

यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर यूपी के बीएसपी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम एक-एक करोड़ रुपय अतिजरूरतमंदों की मदद हेतु जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: मायावती की सरकार से मांग, दूर करें गरीबों की रोटी-रोजी की समस्या

वहीं अपने एक अन्‍य ट्वीट में मायावती ने, केंद्र सरकार से भी अपील है कि विश्‍व बैंक से मिले सौ करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे ताकि कोरोना प्रकोप को सही नियोजित तौर पर रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।

गौरतलब है कि इससे पहले अंबेडकरनगर के बसपा सांसद रितेश पांडेय ने अपनी लोकसभा क्षेत्र के लोगों के बचाव व रोकथाम पर खर्च के लिए 50 लाख रुपए सांसद निधि से दिया है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: योगी सरकार का आदेश, पुलिसकर्मियों व मेडिकल स्‍टाफ पर हमला करने वालों पर लगेगा NSA