SGPGI में भर्ती सिंगर कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव

कनिका कपूर की रिपोर्ट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की रविवार को कोरोना टेस्‍ट की रिपोर्ट आ गयी है। चौथी रिपोर्ट में भी कनिका को कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

डॉक्‍टरों की काफी कोशिशों के बाद भी यह तीसरा मौका है, जब कनिका कपूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। हालांकि इससे पहले शनिवार को आयी तीसरी रिपोर्ट में कनिका कपूर के न तो कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने का पता चला था और न ही निगेटिव जिसके बाद चौथी बार उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर कनिका समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव

वहीं राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआइ में भर्ती कनिका कपूर की हालत में जरूर सुधार बताया जा रहा है, लेकिन उपचार के दसवें दिन भी उन्‍हें कोरोना वायरस से छुट्टी नहीं मिल सकी है। इस बारे में डॉक्‍टरों का कहना है कि रिपोर्ट निगेटिव आने तक कनिका का उपचार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद पूर्व CM वसुंधरा ने बेटे व योगी सरकार के मंत्री ने पत्‍नी के साथ खुद को किया आइसोलेट

बतातें चलें नौ मार्च को लंदन से लौटी कनिका कपूर ने 14 दिन घर में बिना अकेले बिताए ही लखनऊ व कानपुर समेत अन्‍य जगाहों पर न सिर्फ पार्टियों में हिस्‍सा लिया था, बल्कि कई राजनीतिक व अन्‍य हस्तियों के काफी करीब भी पहुंच गयीं थीं।

यह भी पढ़ें- #Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, कनिका कपूर की पार्टी में हुए थे शामिल

20 मार्च को केजीएमयू की जांच रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ समेंत देशभर में हड़कंप मच गया था। सैकड़ों लोगों के संपर्क में आ चुकी कनिका कपूर के चलते हर कोई कोरोना वायरस की दहशत में आ गया था, हालांकि गनीमत यह रही कि अब कि किसी ऐसे केस की पुष्टि नहीं हो सकी है जो कनिका की वजहें से फैला हो।

यह भी पढ़ें- खतरनाक लापरवाही बरतने वाली सिंगर कनिका पर FIR दर्ज, होटल Taj भी अगले आदेश तक बंद

वहीं आज लगातार नौवें दिन गनीमत यह रही कि लखनऊ में कोरोना वायरस का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है। अब तक लखनऊ से कनिका कपूर आठ मामले ही अब तक सामने आएं हैं।

इसके अलावा आज यूपी में सात नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या 65 से बढ़कर 72 हो गयी है। आज नोएडा से पांच जबकि बेरली व वाराणसी से एक-एक मामला कोरोना वायरस का सामने आया है।

यह भी पढ़ें- UP में COVID-19 संक्रमितों की संख्‍या तेजी से बढ़कर हुई 65, वाराणसी समेत तीन जिलों से सामने आए 14 नए मामले