#Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, कनिका कपूर की पार्टी में हुए थे शामिल

रिपोर्ट नेगेटिव
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आए योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं हैं। शनिवार को जय प्रताप सिंह की कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है और ये रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के पूरे परिवार के आज सैंपल लिए गए हैं। फिलहाल उन्होंने अपने आप को घर में एकांतवास में रखा है। साथ ही कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद अन्य 30 लोगों के सैंपल रिपोर्ट आ गई हैं। सभी की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानी कि इन लोगों को कोरोना वायरस नहीं है। इसके अलावा कोरोना वायरस के 15 अन्य रिपोर्ट भी निगेटिव आए हैं। इस तरह से कुल 45 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस पर बोले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री,किसी को डरने की जरूरत नहीं, सबकुछ हमारे नियंत्रण में

गौरतलब है कि शुक्रवार को जब कनिका कपूर को कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई, तो लखनऊ में हलचल मच गई। इसी बावत कई लोगों ने अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया, हालांकि राहत की बात ये है कि सभी के कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आए हैं।

यह भी पढ़ें- खतरनाक लापरवाही बरतने वाली सिंगर कनिका पर FIR दर्ज, होटल Taj भी अगले आदेश तक बंद

बता दें कि कनिका कपूर लखनऊ की एक और पार्टी में शामिल हुई थीं। इसमें 100 से ज्यादा सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। इस पार्टी में कई बड़े राजनेता, नौकरशाह शामिल थे। इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ ही उनके पुत्र और सांसद दुष्यंत सिंह, कांग्रेस के नेता जितिन प्रसाद, यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद पूर्व CM वसुंधरा ने बेटे व योगी सरकार के मंत्री ने पत्‍नी के साथ खुद को किया आइसोलेट