जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए हिजबुल के चार आतंकी, दो जवान भी घायल

उत्तरी कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया। जबकि इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में खुर बट पूरा के पास हुई। मारे गए चारों आतंकवादी स्थानीय बताए जा रहे हैं। चारों आतंकियों की तो पहचान कर ली गई है। ये आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के बताए जा रहे हैं। वहीं घायल जवानों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

अधिकारियों के अनुसार ये आतंकी बीते एक पखवाड़े के दौरान कुलगाम में हुई चार नागरिकों की हत्या में शामिल थे। मारे गए आतंकवादियों की पहचान शाहिद अहमद निवासी पांबाई, आदिल ठोकर निवासी खुल और एजाज नायकू निवासी चिमर के रूप में हुई है। ये तीनों कुलगाम जिले के ही रहने वाले हैं। सेना ने आपरेशन के बाद आतंकियों के शवों व उनसे बरामद हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कश्मीर के कुलगाम सेक्टर के मंजगाम इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरु किया। खुद को घिरता देख आतं​कियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी फायरिंग की। काफी देर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया गया।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, दो जवान सहित चार घायल