#Lockdown4: नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से आने वाले लोगों पर लगाई रोक

नोएडा प्रशासन
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार की ओर से दिल्ली आने-जाने की मंजूरी दिए जाने के कुछ घंटे बाद नोएडा प्रशासन ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है। दिल्ली से सटे नोएडा के स्थानीय प्रशासन ने कहा कि इस पर फिलहाल “यथास्थिति” बनी रहेगी। दिल्ली से लोगों को नोएडा आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि दिल्ली के लोग नोएडा और गाजियाबाद जा सकते हैं। राज्य सरकार ने सोमवार रात को लॉकडाउन-फोर से जुड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा था कि दोनों शहरों में प्रवेश की अनुमति देने का अंतिम फैसला जिला प्रशासन लेगा।

यह भी पढ़ें- नोएडा: हल्‍दीराम फैक्ट्री में हुआ अमोनिया गैस का रिसाव, टेक्नीशियन की मौत, तीन भर्ती

बताते चलें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन का चौथे चरण सोमवार से शुरू हो गया है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन कल रात को जारी की थी, जिसके अंतर्गत, राज्य सरकार ने दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों से आने वाले लोगों को छोड़कर बाकी को नोएडा और गाजियाबाद जाने की अनुमति दी थी। इस मामले में उन्हें रियायत नहीं मिलेंगी, जो दिल्ली में कोरोनावायरस हॉटस्पॉट में आते हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस  का प्रसार रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है। यूपी सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन में रियायतें देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने कंटेन्मेंट ज़ोन के बाहर औधोगिक गतिविधयों की अनुमति दे दी है। साथ ही बाजारों को रोटेशन के आधार पर खोलने की भी छूट मिली है लेकिन सभी दुकानदारों को मास्क लगाए रखना होगा।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन-4 पर गृह मंत्रालय ने कहा, राज्य नहीं दे सकते दिशा-निर्देशों में ढील