केजरीवाल की जनता से अपील, पूरे अनुशासन से रहकर कंट्रोल में रखें कोरोना

पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन-फोर के दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान बाजार फिर से खुलने पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स का पालन कर अनुशासन दिखाएं। दिल्ली सरकार की ओर से कोविड-19 लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए जारी किए गए नए दिशा-निर्देश लागू होने एक दिन बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर ये अपील की है।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने आज सोशल मीडिया के माध्‍मय से ट्वीट कर कहा कि, ”आज से कुछ आर्थिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं। हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि पूरे अनुशासन से रहें और कोरोना को कंट्रोल में रखें। इसके साथ ही मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सैनिटाइजर भी महत्वपूर्ण हैं। आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे- ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। हम अनुशासन से रहेंगे, तो प्रभु हमारी रक्षा करेंगे”

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन-4 पर गृह मंत्रालय ने कहा, राज्य नहीं दे सकते दिशा-निर्देशों में ढील

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने मेट्रो ट्रेनों को छोड़कर बाकी सभी सार्वजनिक परिवहन को खोल दिया है। साथ ही 65 वर्ष से कम उम्र के लोगों को नोएडा या गुरुग्राम को छोड़कर किसी भी बाजार में खरीदारी करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, मॉल अभी भी बंद हैं।

बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को जारी किए गए दिशा-निर्देशों में सीमाओं को पार करने के लिए अभी भी मूवमेंट पास की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़ें- देश में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 96 हजार के पार, 24 घंटे में 52 सौ से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि, 157 की मौत