भारत में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 22 हजार नए केस, 251 की हुई मौत

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है। देश में लगातार छठे दिन 25 हजार से कम और लगातार 15वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में 22,272 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं 251 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।

वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,272 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ एक लाख 69 हजार एक 118 हो गई है, जबकि 251 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,47,343 हुई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,81,667 है। इसके अलावा 22,274 डिस्चार्ज हुए है, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 97,40,108 हुई।

यह भी पढ़ें- बोले केजरीवाल, पहले चरण में 51 लाख लोगों का होगा कोरोना का टीकाकरण, तैयारियां पूरी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 25 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 71 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.53 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है। 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20 हजार से कम सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं।

मृत्यु दर और रिकवरी रेट की बात की जाए तो, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है। कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है। एक्टिव केस तीन फीसदी से कम है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट पर UP में अलर्ट, CM योगी ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश