अरुणाचल में JDU के छह विधायकों के भाजपा में शामिल कराए जाने पर टालने वाली रही नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया

नीतीश को कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के छह विधायकों को भाजपा द्वारा अपनी पार्टी में शामिल कराए जाने पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया आई है। नीतीश कुमार ने कहा ऐसी कोई बात नहीं है।  आज जब सीएम नीतीश कुमार से इस बारे में सवाल किया गया तो वह इसे टालते दिखाई दिए।

सीएम से पूछा गया था…जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते आपसे सवाल है कि अरुणाचल प्रदेश में आपके छह विधायक भाजपा में चले गए हैं, इसे आप किस रूप में देख रहे हैं, क्या आपकी सहमति थी? या पहले से ही ऐसा कुछ चल रहा था? सवाल सुनने के बाद जवाब देते हुए नीतीश कुमार थोडा़ मुस्कुराए और टालते हुए लहजे में कहा, “ऐसी कोई बात नहीं है, अभी हम लोगों की मीटिंग है, कॉन्फ्रेंस है, वो अलग हो गया है…” इतना कहकर नीतीश कुमार आगे बढ़ गए।

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने ली 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, रेणु देवी व तारकिशोर बनें उपमुख्यमंत्री

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश से जेडीयू विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबर ऐसे मौके पर आई है, जब शनिवार (26 दिसंबर) से पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली हैं। जहां इन विधायकों का शामिल होना भी तय माना जा रहा था। उनके रहने का इंतजाम भी किया गया था, लेकिन भाजपा ने ऐन मौके पर विधायकों को तोड़ कर उन्हें शामिल कर लिया।

आपको बता दें कि बिहार के चुनावी गठबंधन में हमेशा छोटे भाई की भूमिका में रहने वाली जेडीयू की सहयोगी भाजपा ने इस बार के विधानसभा चुनाव में जेडीयू से कहीं ज्यादा सीटें जीतकर पहले से उसके राजनीतिक कद को छोटा कर दिया है और अब भाजपा ने जेडीयू को एक और झटका देते हुए अरुणाचल प्रदेश में उसके छह विधायकों को अपने साथ मिला लिया है। यानि जेडीयू के छह विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार की पार्टी के सात विधायक जीतकर आए थे जो सरकार का समर्थन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- मुंगेर की घटना पर विपक्ष का नीतीश सरकार से सवाल, जनरल डायर बनने की पुलिस को किसने दी अनुमति