अब बिहार में ट्रक और बस में भीषण टक्कर, नौ प्रवासी मजदूरों की मौत, कई घायल

भागलपुर
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस।

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच मजदूरों के साथ हो रहीं दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार की सुबह मजदूर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। यहां प्रवासी श्रमिकों को दरभंगा से बांका ले जा रही एक बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। आमने-सामने की इस टक्कर में ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, जिसमें दबकर नौ श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि कई मजदूर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य किया।

पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से नौ शवों को निकाल लिया है। दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि हादसा मंगलवार की सुबह भागलपुर के नवगछिया के अंभो चौक के पास राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ 31 पर हुआ है। जब प्रवासी श्रमिकों को लेकर बस दरभंगा से बांका जा रही थी। इसी दौरान बस और ट्रक की टक्‍कर हो गई। हादसे में नवगछिया की तरफ से मुजफ्फरपुर जा रहा पाइप लदा ट्रक सड़क किनारे खाई में गिर गया। उसके नीचे करीब एक दर्जन श्रमिक दब गए। राहत व बचाव कार्य के बीच नौ मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि अन्‍य घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हादसे से फिर दहली यूपी, ट्रॉले-DCM की टक्‍कर में घर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना समेत कई इलाकों की पुलिस व जिलाधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद सड़क पर बिखरे बड़े-बड़े लोहे की पाइप को हटाने का काम शुरु किया गया। जानकारी के मुताबिक, बस प्रवासी कामगारों को लेकर दरभंगा से जा रही थी। वहीं, ट्रक पर भी प्रवासी श्रमिक थे, जो नवगछिया तेतरी जीरोमाइल के पास चढ़े थे। सभी बांका के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच कर मृतकों की पहचान कर रही है।

यह भी पढ़ें- UP में दर्दनाक हादसा, नशे में धुत बस ड्राइवर ने पैदल घर जा रहे मजदूरों को रौंदा, छह की मौत, चार घायल