प्रवासी श्रमिकों से रेलवे की कमाई को लेकर राहुल का PM मोदी पर निशाना, आपदा को मुनाफे में बदलकर कमा रही गरीब विरोधी सरकार

'क्लाउड' बेनिफिट
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। कोरोना काल में मजदूरों के लिए चलाई जा रही श्रमिक ट्रेनों से कमाए जाने वाले मुनाफे को लेकर शनिवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि बीमारी के बादल छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफिट ले सकते हैं।

राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से एक न्‍यूज रिपोर्ट को पोस्‍ट करते हुए कॉमिक टेपों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ ट्वीट कर कहा कि, बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफि‍ट ले सकते हैं- आपदा को मुनाफे में बदल कर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार।’

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा, चीन प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंच वाले आइडिया पर कर रहा अटैक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा ट्वीट मीडिया रिपोर्ट में बतया गया है कि कोरोना काल में श्रमिकों की मद्द कर उनकों उनके घर तक पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार ने श्रमिक ट्रेनों से जमकर मुनाफा कमाया है। इस संकट काल में रेलवे ने 428 करोड़ का मुनाफा कमाया है।

दरअसल राहुल गांधी का ये ट्वीट प्रधानमंत्री के उस बयान पर जिसमें उन्‍होंने ‘बादल’ और बेनिफि‍ट जैसे शब्दों का इस्‍तेमाल किया था और एक अन्‍य बयान मेें कोरोना वायरस की आपदा को अवसर में बदलने की बात कही थी। रतलब है कि, जब आतंकियों के खिलाफ बालाकोट एयर स्ट्राइक हुई थी तो प्रधानमंत्री मोदी ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इस कार्रवाई में ‘क्लाउड’ का बेनिफिट उठाने की बात सोची थी। प्रधानमंत्री का वह बयान काफी चर्चा में रहा था और उस पर कई तरह की टिप्पणियां सामने आई थीं।

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले मोदी, अन्य देशों की तुलना में भारत में तेजी से नहीं फैला कोरोना, मृत्यु दर भी काफी कम

प्रधानमंत्री ने बालाकोट स्ट्राइक के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘…मैं ऐसा नहीं कि इन सारे विज्ञान को जानता हूं, लेकिन मैंने कहा कि इतने क्लाउड हैं, बारिश हो रही है तो एक बेनिफिट है कि हम राडार से बच सकते हैं। मैंने कहा कि मेरा रॉ विजन है कि क्लाउड बेनिफिट भी कर सकता है। सब उलझन में थे क्या करें… ‘ प्रधानमंत्री के इसी बयान का संदर्भ लेते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इशारे में निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- MP के किसान दंपत्ति पर पुलिसिया कहर का Video शेयर कर, बोले राहुल हमारी लड़ाई इसी सोच-अन्याय के खिलाफ