राहुल गांधी ने कहा, चीन प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंच वाले आइडिया पर कर रहा अटैक

जीडीपी

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी वीडियो सीरीज का एक और क्लिप जारी किया है। राहुल ने इस वीडियो में चीन को लेकर अपने विचार साझा किए हैं, साथ ही उसकी विस्तारवादी नीति के बारे में भी जानकारी दी है। इस दौरान उन्‍होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी के 56 इंच वाले आइडिया पर अटैक कर रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि चीन बहुत ही सोच-समझकर इन तमाम सीमा विवाद के जरिए भारत के प्रधानमंत्री पर दबाव बना रहा है। कांग्रेस नेता का कहना है कि, चीन बहुत ही खास तरीके से पीएम मोदी की छवि पर अटैक करके अपनी चाल रहा है। राहुल ने कहा, ”चीन जानता है कि नरेंद्र मोदी के लिए मजबूत राजनीतिज्ञ रहना मजबूरी है। प्रधानमंत्री मोदी को अपनी 56 इंची छवि की रक्षा करनी होगी। यही असली आइडिया है। इसलिए चीन कह रहा है कि हम जो चाहते हैं अगर आप वो नहीं करेंगे, तो हम नरेंद्र मोदी की मजबूत छवि वाले आइडिया को खत्म कर देंगे।”

यह भी पढ़ें- चीनी घुसपैठ के खिलाफ लद्दाखवासी उठा रहे आवाज, नजरअंदाज किया तो देश को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत: राहुल

सोशल मीडिया के माध्‍यम से वीडियो क्‍लिप ट्वीट कर राहुल ने अपने नये वीडियो में कहा, ”यह साधारण सीमा विवाद नहीं है। मेरी चिंता है कि चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं। चीन बगैर रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाता। उसके दिमाग में संसार का नक्शा खिंचा हुआ है और वो अपने हिसाब से उसे आकार दे रहा है, जो वो कर रहा है वो उसका पैमाना है, उसी के तहत ग्वादर है, उसी में बेल्ट रोड आता है। यह दरअसल इस संसार की पुनर्रचना है। इसलिए जब आप चीनियों के बारे में सोचें तो आपको यह समझना होगा कि वह किस स्तर पर सोच रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का गंभीर आरोप, “अपराधियों की जगह, विरोधियों को निपटाने में लगी है योगी सरकार”

साथ ही राहुल ने वीडियो में चीन की विस्तारवादी नीति पर ये भी कहा कि चाहे गलवान हो, पैंगोंग झील हो या डेमचोक, चीन हर जगह अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है, वो हमारे हाइवे से परेशान है, उसे चीन बर्बाद करना चाहता है। इसके अलावा अगर चीन कुछ बड़ा सोच रहा है तो वो पाकिस्तान के साथ कश्मीर में सोच रहा है। इसलिए ये जो विवाद है ये कोई साधारण सीमा विवाद नहीं है। यह सुनियोजित विवाद है, ताकि भारत के प्रधानमंत्री पर दबाव बनाया जा सके।