लखनऊ: कांग्रेस अध्‍यक्ष पद उम्‍मीदवार शशि थरूर का दावा जीता तो हर स्‍तर के नेतृत्‍व में शामिल करूंगा युवा चेहरा, प्रमोद तिवारी नाराज भी हुए

शशि थरूर का दावा
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते शाशि थरूर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद के उम्‍मीदवा शिश थरूर आज लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पहुंचे। सदस्‍यों से समर्थन मांगने पहुंचे थरूर ने रविवार को दावा करते हुए कहा कि अगर अध्‍यक्ष पद का चुनाव जीत गया तो कांग्रेस में सभी स्तर के नेतृत्व में नए चेहरों और युवा शक्ति को शामिल करेंगे। साथ ही पार्टी व सरकार में पद पर नियुक्तियों और राजनैतिक सशक्तिकरण के माध्यम से लंबे समय से कांग्रेस में काम कर रहे कार्यकर्ताओं के प्रयासों और बलिदानों का सम्मान करेंगे।

आज प्रेसवार्ता करते हुए शशि ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें राष्ट्रीय पद के लिए लोकतांत्रिक प्रणाली को अपनाकर चुनाव कराया जाता है। शशि थरूर ने पार्टी संगठन में आमूल-चूल आधारभूत परिवर्तन की प्रक्रिया को अपनाये जाने पर जोर देते हुए पीसीसी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि मरे दस सिद्धान्त आपके समक्ष रखे गये हैं। मेरी सफलता के बाद उस पर निश्चित तौर पर अमल किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- समर्थन के लिए लखनऊ पहुंचे कांग्रेस अध्‍यक्ष उम्‍मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, BJP-RSS फूट डालो, राज करो की नीति पर कर रही काम

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों को वास्तविक अधिकार देकर राज्यों में जमीनी स्तर पर कांग्रेस संगठन को सशक्‍त बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। भाजपा के सत्‍ता के केंद्रीकरण से अलग एक विश्वसनीय राजनैतिक विकल्प पेश करें। राज्यों का मजबूत प्रांतीय नेतृत्व तैयार करें, जैसा कि पिछले दशकों में रहा है, जिसने कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनैतिक अपील को मजबूत किया जा सके।

थरूर ने आगे कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सप्ताह में दो बार कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे और एआईसीसी के विभिन्न विभागों और फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों के साथ हर तिमाही में बैठक करेंगे। संगठन की दृष्टि से देश में पार्टी को पांच क्षेत्र इकाइयों में बांटकर पांच उपाध्यक्ष इसके लिए अधिकृत किए जाएंगे। संगठन के राष्ट्रीय महासचिवों को विषयगत जिम्मेदारियां दी जाएगी। कांग्रेस कार्यसमिति हर माह बैठक करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का पूर्ण अधिवेशन पांच साल में होगा। पार्टी अध्यक्ष वं अन्य सभी पदाधिकारी के लिए पांच साल के सिर्फ दो सीमित कार्यकाल ही रहेंगे।

यह भी पढ़ें- गहलोत के बाद दिग्विजय सिंह भी नहीं लड़ेगे कांग्रेस अध्‍यक्ष पद का चुनाव, बोले, मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ लड़ने की सोच भी नहीं सकता

इस दौरान अपनी ही पार्टी के खिलाफ भी थरूर बोले गए जिसपर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता प्रमोद तिवारी उनसे माफी मांगने को कहा है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि थरूर ने कहा कि संसदीय बोर्ड और सलाहकार तंत्र को राष्ट्रीय स्तर पर पुनर्जीवित और सुदृढ़ करेंगे। उन्होंने कहा कि यह धारणा है कि संगठन में निर्णय प्रक्रिया कुछ सीमित व्यक्तियों के बीच केंद्रित है। इस अवधारणा को दूर किया जाए और 25 सदस्यीय कांग्रेस कार्यसमिति में पार्टी संविधान के अनुसार 12 सीटों के लिए चुनाव हो।

यह भी पढ़ें- अध्यक्ष पद चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की अधिसूचना, 24 से शुरू होगा नामांकन

वहीं प्रमोद तिवारी ने बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शशि थरूर ने कहा है कि हम कांग्रेस पार्टी को नई शक्ति देंगे, पुनर्जीवित करेंगे और नई ऊर्जा देंगे। पुनर्जीवित मृत लोगों को किया जाता है, जबकि कांग्रेस की एक लंबी परम्परा है। प्रमोद तिवारी ने विरोध जताने के साथ ही थरूर से माफी मांगने की भी मांग की है।

प्रमोद तिवारी ने मल्लिकाअर्जुन खड़गे का समर्थन कर लोगों से अपील करता हूं कहा कि उनके नाम के आगे एक के खाने में निशान लगाकर उन्हें जिताएं। रुझानों से पता चलता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे 98 प्रतिशत से अधिक मत पाकर विजयी होंगे।