419 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर बोले सीएम योगी, आज विकास से होती है एटा की पहचान

एटा की पहचान
शहर सीवरेज योजना का लोकार्पण करते सीएम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अपने दौरे पर एटा पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को यहां 419 करोड़ की 255 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्‍यास किया। साथ ही मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आज एटा की पहचान किसी माफिया के नाम पर नहीं बल्कि विकास से होती है। अपराधी और माफिया जब किसी व्यवस्था में हावी होते हैं तो विकास के काम में घुन का काम करते हैं। सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिस तरह से काम कर रही है, यह अनवरत ऐसे ही चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें- एटा के एएसपी क्राइम की कोरोना से मौत, घर पर थे आइसोलेट

आज योगी एटा में विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के साथ ही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरण समारोह शामिल हुए थे। जहां मुख्‍यमंत्री ने कुछ छात्रों को स्मार्ट फोन और पात्र लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

यह भी पढ़ें- यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, अंबेडकरनगर, एटा व भदोही समेत बदले सात जिलों के DM

साथ ही योगी ने कहा कि एटा की एक अपनी पहचान होगी, यह कभी कोई नहीं सोचता था। आज मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्यक्रम अंतिम चरणों में चल रहा है। वहीं एटा के जलैसर के घंटे देश और दुनिया के अंदर हर धार्मिक अनुष्ठान में जब बजते हैं तो एटा और जलैसर का स्मरण हर व्यक्ति कर पाता है। बिना घंटी बजे कोई अनुष्ठान पूरा नहीं होता है।

वहीं आज सीएम ने एटा के जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों से उसकी प्रगति के बारे में गहनता से चर्चा की।