बकरी का बच्‍चा निगल स्‍कूल बस में घुसा विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप, निकालने में टीम को करनी पड़ी मशक्‍कत

विशालकाय अजगर
हमला करता अजगर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रायबरेली के महाराजगंज में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर गांव में निकल आया। अजगर गांव में बकरी का बच्‍चा निगलने के बाद कुछ दूर पर खड़ी स्‍कूली बस में जा घुसा था। करीब दस फिट लंबे भारी-भरकम अजगर को बकरी का बच्‍चा निगलने व बस में घुसने की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। रविवार दोपहर इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। बाद में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद अजगर को बाहर निकालने में सफलता पायी। अजगर के जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि बीती रात ही अजगर ने बकरी बच्‍चा निगल लिया था। गांववालों के खदेड़ने पर वह पास में ही खड़ी रेयान इंटरनेशनल स्कूल की बस के नीचे लगे गेयर बॉक्‍स से होते हुए अंदर घुस गया। इसकी सूचना स्‍कूल प्रबंधन को देने के देने के साथ ही गांव वालों ने चालक पर दबाव बनाकर उसे बस के अंदर भेजा और फिर ड्राइवर बस को वहां से कुछ ही दूरी पर झाडि़यों के पास खड़ा कर भाग गया। ग्रामीणों ने अजगर की दहशत में किसी तरह रात काटी, लेकिन वह बाहर नहीं निकला।

यह भी पढ़ें- BBAU में बत्‍तख निगलते हुए पकड़ा गया 14 फीट का अजगर, छात्रों में दहशत, देखें वीडियो

जिसके बाद आज इसकी सूचना अधिकारियों को दी गयी। सूचना पर पहले सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंची। इन अफसरों ने इसकी खबर वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन गुस्‍साए अजगर ने हमला शुरू कर दिय, हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। करीब डेढ़ घंटे चले रेस्‍क्‍यू के बाद टीम अजगर को काबू में कर अपने साथ ले गयी।

यह भी पढ़ें- बाड़े से भाग निकले दस फुट लंबे दो अजगर, लखनऊ जू में मचा हड़कंप, फिर हुआ ऐसा