लॉकडाउन में क्रिकेट खेल रहे, बच्चों को मिला चांदी के सिक्‍कों से भरा गागर

चांदी के सिक्के
चांदी के सिक्के। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अछल्दा क्षेत्र में कुछ बच्चों को जमीन में गड़ी चांदी के सिक्‍कों से भरी गागर मिली है। यह गागर बच्‍चों को उस समय मिली जब बच्‍चे लॉकडाउन के दौरान टाइम पास करने के लिए अछल्‍दा क्षेत्र के एक मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। सिक्‍के मिलने के बाद बच्‍चों ने उसे आपस में बांट लिया और फिर घर चले गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के साथ ही बच्‍चों के घरों से चांदी के 30 सिक्‍के बरामद करते हुए उसे फिलहाल मालखाने में जमा करा दिया है।

यह भी पढ़ें- गजब! एटीएम में घुसे चूहों ने कुतर डाले SBI के 12 लाख रुपए

मंगलवार को क्षेत्राधिकारी बिधूना ने मीडिया को बताया कि शाम को  अछल्दा थाना के साजनपुर गांव के बच्चे साजनपुर और तुरकपुर के बीच ऊसर भूमि पर क्रिकेट खेल रहे थे कि तभी किसी बच्चे का पैर मिट्टी के एक बर्तन में लगा। कौतूहलवश बच्चों ने क्रिकेट खेलना छोड़कर जमीन खोदनी शुरू कर दी तो उन्हें एक छोटी गागर मिली जिसमें चांदी के सिक्के थे।

यह भी पढ़ें- किसी दरिंदे से कम नहीं टाइगर फिश, करती है मगरमच्‍छ का शिकार

स्‍थानीय थाने के अनुसार पुलिस ने चांदी के 30 सिक्‍कों को अपने कब्‍जे में ले लिया है। इनमें 27 सिक्के 1840 विक्टोरिया वर्ष के हैं, जबकि तीन सिक्के किंग विलयम्स 1835 वर्ष के हैं। इन सिक्‍कों को पुरात्‍तव विभाग को सौंपा जाएगा। दूसरी ओर घटना को लेकर गांव में लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहें।

यह भी पढ़ें- अचानक कुएं से आने लगी रहस्यमयी आवाज, डर से ग्रामीणों ने छोड़ा घर