अचानक कुएं से आने लगी रहस्यमयी आवाज, डर से ग्रामीणों ने छोड़ा घर

रहस्यमयी आवाज
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/भदोही। भदोही के पिपरी गांव से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। जहां एक पक्के कुएं की तलहटी में तेज आवाज के साथ लगातार कंपन हो रहा है। जिसके बाद से ही यहां के लोग में दहशत फैली हुई। दहशत का आलम ये है कि बड़ी संख्या में लोग गांव से पलायन भी कर रहे हैं।

वहीं लोगों के डर व सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने आसपास के लोगों से एहतियातन घर खाली करने के लिए कहा है और कुएं के पास बैरिकेडिंग कर दी है। इस संबंध में पिपरी गांव के प्रधान राम नरेश यादव का कहना है कि गांव के सार्वजनिक कुएं में बनी गहरी सुरंग देख पूरे गांव में डर का माहौल है। प्रधान के मुताबिक पिछले दिनों की भारी बारिश के बाद पिछले चार दिनों से कुएं के अंदर से तेज आवाज के साथ आसपास भूकंप की तरह कंपन्न होने लगा है।

यह भी पढ़ें- हिमालय पर मिले हिममानव के पैरों के निशान, सेना ने शेयर की तस्‍वीरें, आप भी देखें

गांव के निवासी मनीष मौर्या के मीडिया को बताया कि खौफ की वजह से बड़ी संख्या में लोग गांव छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गये हैं। भदोही के तहसीलदार बीडी गुप्ता ने बताया कि कुएं के आसपास के लोगों को एहतियातन घर खाली करने को कहा गया है। इसके साथ कुएं के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- अगर नहीं होना चाहते बीमार तो खाइयें, ये अनोखा फल

उन्होंने यह भी बताया कि कुएं के अंदर खाली बनी सुरंग जैसी जगह पर पानी दिख रहा है। वह कितनी दूर तक है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। जब तक वह सुरंग पूरी तरह से बैठ नहीं जाती तब तक कुछ किया नहीं जा सकता, जबकि प्रशासन के पास इसके लिए कोई बजट भी नहीं है।

यह भी पढ़ें- देखते ही देखते बढ़ा मसूरी के कैम्पटी फॉल का जलस्‍तर, रेस्‍क्‍यू कर बचाई 180 पर्यटकों की जान