BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, ‘म्हारे सपनों का हरियाणा’ में गरीब, किसान और युवा पर फोकस

म्हारे सपनों का हरियाणा
घोषणा पत्र जारी करते जेपी नड्डा साथ में सीएम मनोहर लाल खट्टर।

आरयू वेब टीम। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना संकल्‍प पत्र जारी कर दिया है। रविवार को जारी भाजपा के इस संकल्प पत्र में 15 चैप्टर और 248 प्वाइंट हैं। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र को ‘म्हारे सपनों का हरियाणा’ नाम दिया है।

चंडीगढ़ में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का विमोचन हुआ है। बहुत अधिक मेहनत करके और गंभीरता से आधारभूत स्तर पर जनता के विचारों के आधार पर इसे तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें- BSP-JJP का ऐलान, हरियाणा में मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सीटों का बंटवारा भी हुआ फाइनल

वहीं संकल्‍प पत्र के बारे बताते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र राम राज्य के सिद्धांतों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हमने अपने पिछले संकल्प पत्र के तहत भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस और पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाया।

भाजपा ने अपने इस संकल्प पत्र में कई वादे किए हैं। संकल्प पत्र के तहत किसानों को हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करने का वादा किया है। साथ ही किसान कल्याण प्राधिकरण को एक हजार करोड़ रुपये का बजट देने की बात कही गई है।

युवाओं को कौशल

बीजेपी के संकल्प पत्र के मुताबिक एसवाइएल के मुद्दे को जल्द से जल्द हल कराने, युवा विकास एवं स्व रोजगार मंत्रालय का गठन करेंने की बात कही गई है। साथ ही पांच सौ करोड़ रुपये खर्च करके 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने की बात भी संकल्प पत्र में कही गई है।

उद्योगों को विशेष लाभ

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि हरियाणा में सभी आउटसोर्सिंग नौकरियों में डीसी दर को सख्ती से लागू किया जाएगा। हरियाणा के स्थानीय लोगों को 95 फीसदी से ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष लाभ दिए जाने की बात भी इसमें कही गई है।

कर्मचारियों का वेतन

वहीं संकल्प पत्र में सभी पेंशन की राशि को वार्षिक महंगाई अनुसार बढ़ाने का प्रावधान करने का वादा किया है। साथ ही राज्य के सभी कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, जबकि साल 2022 तक सभी को पक्का घर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बात भी कही गई है।

महिलाओं-छात्राओं को भी मिलेगा लाभ

अपने संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने उन परिवारों की दो लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। वहीं छात्राओं के लिए बीजेपी ने पिंक बस सेवा शुरू करने की बात कही है। साथ ही छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी ने महिलाओं की मदद के लिए विशेष केंद्र स्थापित करने की बात कही है।

इसके अलावा बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में दो हजार वेलनेस सेंटर बनाए जाने की बात कही है। साथ ही प्रदेश के हर गांव में दैनिक बस सेवा सुनिश्चित करने का वादा किया है तथा दस हजार विकलांग लोगों को जॉब ओरिएंटेड प्रशिक्षण दिया जाएगा।

संकल्प पत्र की खास बातें-

– एसवाईएल नहर के मुद्दे को जल्द से जल्द हर करवाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हरियाणा को उसके न्यायोचित हिस्से का पानी मिल सके।

– लखवार, रेणुका और किशायू बांधों को निर्माण तेजी से पूरा करवा कर प्रदेश के खेतों की प्यास बुझाएंगे।

-मेवात फीडर कैनाल के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करेंगे।

– सभी कार्यशील एवं दुधारु पशुओं की नियमित स्वास्थ्य जांच करेंगे और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर पॉली क्लीनिक स्थापित करेंगे।

-डेरी और पशुपालन में महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू करेंगे।

-मछली पालन के क्षेत्र को मौजूदा 20000 हेक्टर से बढ़ाकर 40000 हेक्टर करने का प्रयास करेंगे। वाणिज्यिक झींगा खेती और अन्य मछली पालन पर विशेष जोर देंगे।

-गोबर धन योजना का विस्तार करेंगे तथा किसानों द्वारा गोमूत्र और गोबर बेचने के लिए संग्रह केन्द्र स्थापित करेंगे।

-सभी कार्यशील, दुधारु पशुओं को बीमा के दायरे में लाएंगे

– सभी पशुओं को पहचान टैग देकर उनकी आईडी सुनिश्चित करेंगे

– हरियाणा फ्रेश के दायरे को बढ़ाने के लिए प्रोसिसिंग एवं सर्टिफिकेशन सेंटर खोलेंगे।

– गोचरान की भूमि में गोशाला एवं चारा उत्पादन को बढ़ावा देंगे

– राज्य में बड़ी डेरियों को बढ़ावा देंगे

– राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे इसके अलावा अन्‍य मुद्दों पर भी फोकस किया गया है।

यह भी पढ़ें- EC की घोषणा, महाराष्ट्र-हरियाणा में 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट, 24 को आएंगे नतीजे