आखिरकार हरियाणा में हुआ भाजपा-जजपा का गठबंधन, JJP का होगा डिप्‍टी CM

भाजपा-जेजेपी
प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा व जेजेपी के दिग्गज नेतागण।

आरयू वेब टीम। गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की गिनती के बाद से ही दस सीटों को जीतने वाली जननायक जनता पाटी (जेजेपी) से गठबंधन कौन करेगा के सवाल का शुक्रवार की रात जवाब मिल गया है। लंबी बैठकों व बातचीत के बाद कांग्रेस को पछाड़ते हुए भाजपा बाजी मारने में सफल हुई है।

संबंधित खबर- हरियाणा में कांग्रेस ने दी भाजपा को टक्‍कर, सोनिया ने की हुड्डा से बात, दिल्‍ली बुलाए गए खट्टर

इस बात का एक प्रेसवार्ता में ऐलान करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा का जनादेश स्वीकार करते हुए, दोनों दलों (भाजपा-जेजेपी) के नेताओं ने फैसला किया है कि हरियाणा में भाजपा-जेजेपी मिलकर सरकार बनाएंगे। सीएम बीजेपी से होंगे और डिप्टी सीएम जेजेपी से होंगे। इस दौरान उप मुख्‍यमंत्री के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, हालांकि जेजेपी अध्‍यक्ष दुष्‍यंत चौटाला के डिप्‍टी सीएम बनने की पूरी उम्‍मीद है।

संबंधित खबर- हरियाणा में सत्‍ता से कुछ दूर खड़ी भाजपा को इन विधायकों ने किया समर्थन देने का ऐलान

वहीं अमित शाह के ऐलान के दौरान प्रेसवार्ता में मौजूद 11 महीने की पार्टी को इस मुकान तक लाने वाले जेजेपी अध्‍यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा को एक स्थिर सरकार देने के लिए भाजपा और जेजेपी का साथ आना महत्वपूर्ण था। हमारी पार्टी ने तय किया था कि राज्य की बेहतरी के लिए एक स्थिर सरकार का होना जरूरी है। उन्‍होंने आभार जताते हुए आगे कहा कि मैं अमित शाह और जेपी नड्डा  को इसके लिए धन्यवाद देते हैं।

संबंधित खबर- गोपाल कांड के समर्थन पर उमा भारती की बीजेपी को नसीहत, चुनाव जीतना अपराधों से बरी नहीं करता

मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से कहा कि शनिवार को दोनों दल के नेता चंढ़ीगड़ में राज्‍यपाल से मुलाकात कर हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहे।