आरयू वेब टीम। हरियाणा विधानसभा के चुनावी नतीजों के बाद सरकार बनाने की जद्दोजेहद में लगी भाजपा को दो आत्महत्यों के लिए आरोपित विधायक गोपाल कांडा ने समर्थन की बात कही है। साथ ही आज कांडा ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की और कहा कि उनकी रगों में आरएसएस का खून बहता है।
वहीं गोपाल कांड के समर्थन में भाजपा के अंदर से ही विरोध की आवाज आती सुनाई दे रही है। इसे लेकर भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि चुनाव जीतना अपराधों से बरी नहीं करता।
संबंधित खबर- हरियाणा में कांग्रेस ने दी भाजपा को टक्कर, सोनिया ने की हुड्डा से बात, दिल्ली बुलाए गए खट्टर
सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है। अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है, जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है तथा यह व्यक्ति जमानत पर बाहर है। मैं अभी अपने गंगा प्रवास पर हिमालय में गंगा के किनारे हूं। यहां टीवी नहीं है, मैं मोबाइल पर सारी खबरें जान रहीं हूं, मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं। यह एक अच्छी ख़बर है।
संबंधित खबर- हरियाणा-महाराष्ट्र के लोगों को दिलाता हूं भरोसा, सेवा में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: प्रधानमंत्री
उमा भारती ने आगे कहा कि मैं बीजेपी से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है।
संबंधित खबर- हरियाणा में सत्ता से कुछ दूर खड़ी भाजपा को इन विधायकों ने किया समर्थन देने का ऐलान
साथ ही उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार जरूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे भाजपा के कार्यकर्ता साफ-सुथरे जिंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों।