हरियाणा-महाराष्ट्र के लोगों को दिलाता हूं भरोसा, सेवा में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: प्रधानमंत्री

हरियाणा-महाराष्ट्र
कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। महाराष्‍ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्‍ली स्थित बीजेपी मुख्‍यालय पहुंचें। यहां उन्‍होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिवाली आरंभ होने से पहले महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने भाजपा और हमारे साथियों के प्रति जो विश्‍वास जताया है, जो आशीर्वाद दिए हैं इसके लिए मैं उनका अंत: करण से अभिनंदन व साधुवाद करता हूं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैं हरियाणा व महाराष्‍ट्र की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि उनकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में हमें गत चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, हरियाणा में सिर्फ दो सीटों का बहुमत था, इसके बावजूद भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने सबको साथ लेकर दोनों राज्यों की जो सेवा की और अविरत कार्य करते रहे, ये उसी का परिणाम है कि जनता ने उन पर दोबारा भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस ने दी भाजपा को टक्‍कर, सोनिया ने की हुड्डा से बात, दिल्‍ली बुलाए गए खट्टर

वहीं हरियाणा की बात करते हुए प्रधानमंत्री बोले, हरियाणा अपने आप में एक अभूतपूर्व विजय है, क्योंकि इन दिनों एक सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करके दोबारा जीतने की घटनाएं बहुत कम होती है और ऐसे वातावरण में दोबारा सबसे बड़े दल के रूप में विश्‍वास और आशीर्वाद प्राप्त करके आना बहुत बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें- UP विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने आठ व सपा ने जीती तीन सीट, जानें किस मिले कितने वोट

यहां बताते चलें कि महाराष्‍ट्र और हरियाणा में गुरुवार शाम तक जारी है। इस दौरान दोनों ही राज्‍यों में रूझानों के अनुसार सत्‍ताधारी दल रही भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने के मामले में अकेले सबसे ज्‍यादा सीटें ला रही है। भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए दोनों राज्‍यों में उसकी सरकार बनने की सबसे ज्‍यादा उम्‍मीद जतायी जा रही है, हालांकि हरियाणा में करीब दस सीटें जीत रही जेजेपी की भूमिका किंग मेकर की रहेगी। ऐसे में अगर वो कांग्रेस के साथ खड़ी होती है तो कांग्रेस भी हरियाणा में सरकार बना सकती है।

यह भी पढ़ें- BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, ‘म्हारे सपनों का हरियाणा’ में गरीब, किसान और युवा पर फोकस