हरियाणा: BJP के साथ जाने वाले निर्दलीय विधायकों के बारे में बोले दीपेंद्र हुड्डा, भरोसा बेचने वालों को जूते से मारेगी जनता

दीपेंद्र हुड्डा
मीडिया से बात करते दीपेंद्र हुड्डा। (फोटो साभार, एएनआइ)

आरयू वेब टीम। हरियाणा में सरकार बनाने के लिए जहां भाजपा और कांग्रेस ने जोड़-तोड़ करने में दिमाग खपाना तेज कर दिया है। वहीं शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता ने निर्दलीय विधायकों के भाजपा से मिलने को जनता से धोखा बताया है। उन्‍होंने कहा है कि जनता का भरोसा बेचने वालों को जूते से मारेगी जनता।

यह भी पढ़ें- हरियाणा-महाराष्ट्र के लोगों को दिलाता हूं भरोसा, सेवा में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: प्रधानमंत्री

आज समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ​​खट्टर सरकार का हिस्सा बनने जा रहे निर्दलीय विधायक अपनी राजनीतिक कब्र खोद रहे हैं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि ऐसे विधायक लोगों का भरोसा बेच रहे हैं। हरियाणा के लोग ऐसा करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे। जनता उन्हें जूते से मारेगी।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस ने दी भाजपा को टक्‍कर, सोनिया ने की हुड्डा से बात, दिल्‍ली बुलाए गए खट्टर

बताते चलें कि हरियाणा में भाजपा बहुमत से भले ही दूर रह गई है, लेकिन भाजपा की सरकार बनना लगभग तय हो गया है। पार्टी हाथ आए इस मौके को छोड़ना नहीं चाहती। निर्दलीय विधायकों के साथ ही सभी को चौंकाते हुए हरियाणा चुनाव में दस सीटों को जीतने वाली जेजेपी से भाजपा की बातचीत चल रही है। ऐसे में दो विधायक पहले ही भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में सत्‍ता से कुछ दूर खड़ी भाजपा को इन विधायकों ने किया समर्थन देने का ऐलान