RJD का घोषणापत्र जारी, ‘हर थाली में खाना व हर हाथ में कलम’ देने का किया वादा

हर हाथ में कलम
आरजेडी का घोषणापत्र जारी करते तेजस्‍वी यादव साथ में अन्‍य।

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। आरजेडी ने घोषणापत्र को प्रतिबद्धता पत्र बताया है। इस घोषणापत्र में ‘हर थाली में खाना और हर हाथ में कलम’ देने की बात का वादा किया गया है।

साथ ही निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, मंडल कमीशन के मुताबिक आरक्षण देने, प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्पलाइन जारी करने का वादा भी किया गया है। आरजेडी ने अपने घोषणापत्र में कहा कि दलितों और पिछड़ों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, किसान पेंशन, बेरोजगारी भत्ता सहित किए ये वादें

तेजस्वी यादव ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस की न्‍याय योजना को सही ठहराया। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दिये गये आरक्षण पर कहा कि सवर्ण आरक्षण का लाभ सिर्फ अमीरों को मिला। गरीबों को इसका लाभ नहीं मिला।

उन्होंने आगे कहा कि हम सामाजिक न्याय की दिशा में हम मंजिल हासिल करेंगे। अगर हमारी सरकार बनी, तो समाज के दबे-कुचले लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा साथ ही महागठबंधन में शामिल सहयोगी कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ का भी उन्होंने समर्थन किया।

यह भी पढ़ें- बिहार महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा, जानें RJD, कांग्रेस समेत किसके हिस्‍से आयी कौन सी सीट, उम्मीदवारों के नाम भी घोषित

तेजस्वी यादव ने रिजर्वेशन के 200 प्वाइंट रोस्टर को लागू करने और सरकारी नौकरी में रिक्‍त पदों को भरने की बात कही। साथ ही मीडिया की स्वतंत्रता की बोलते हुए मीडिया को लोकतांत्रिक व्यवस्था से जोड़ने का काम करने की बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने ताड़ी खरीदने और बेचना का कानून समाप्त करने की बात भी घोषणापत्र में कही।

यह भी पढ़ें- सरकार बनाने को लेकर पटना हाईकोर्ट ने मंजूर की RJD की याचिका