सरकार बनाने को लेकर पटना हाईकोर्ट ने मंजूर की RJD की याचिका

कांग्रेस अध्यक्ष
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की एक जनहित याचिका को पटना हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है। अब इस पर सुनवाई सोमवार को की जाएगी। राजद विधायक सरोज यादव की ओर से दायर एक याचिका में हाईकोर्ट से कहा था कि वह बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए सरकार बनाने का न्यौता सबसे पहले उसे मिलना चाहिए था।

यह भी पढ़ें- CBI के बाद लालू के परिवार पर ED का शिकंजा, बेटी-दामाद के तीन ठिकानों पर छापेमारी

याचिका में विधायक ने हैरानी जताते हुए कहा था कि यह कैसे हो सकता है कि राज्यपाल सरकार बनाने का न्यौता जनता दल यूनाईटेड को दे दें। उन्होंने इसे कि जनता के हितों के खिलाफ बताते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।

यह भी पढ़ें- छापे के बाद लालू का हमला, मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन मोदी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे

बताते चलें कि इससे पहले गुरुवार को रांची में एक मामले की सुनावाई के लिए लालू यादव ने नीतीश पर जमकर भड़ासा निकालते हुए कहा था कि वह भस्मासुर निकले। तेजस्वी को इस पूरे मामले में बहाना बनाया गया। उनका मकसद तो भाजपा की गोद में खेलना था। लालू ने यादव ने नीतीश को सरकार बनाने के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें- छठीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश ने कहा जनहित में लिया फैसला