आरयू वेब टीम।
काफी समय से बिहार में महागठबंधन की सीटों पर फंसा पेंच अब खत्म हो गया। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। मधेपुरा से शरद यादव को, अररिया से सरफराज आलम और पाटिलपुत्रा से मीसा भारती को टिकट दिया है। बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से आरजेडी को 19 सीटों पर तो नौ पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी।
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन अटूट है। उम्मीदवारों की घोषणा में देरी के संबंध में उन्होंने बताया कि हम देर आए, लेकिन दुरुस्त आए। उन्होंने बताया कि वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह, गोपालगंज से सुरेंद्र राम, भागलपुर से बुलो मंडल, बांका, जयप्रकाश यादव, मधेपुरा से शरद यादव, दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दीकी, सीवान से हिना शहाब, महारागंज से रणधीर सिंह, सारण से चंद्रिका राय, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, बेगूसराय से तनवीर हसन, पाटलिपुत्रा से मीसा भारती, बक्सर से जगदानंद सिंह, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, नवादा से विभा देवी, झंझारपुर से गुलाब यादव, अररिया से सरफराज आलम और सीतामढ़ी से अर्जुन राय को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें- बिहार में सीट शेयरिंग का फॉमूला तय, जानें कांग्रेस समेंत दूसरे दलों के हिस्से आईं कितनी लोकसभा सीटें
वहीं शिवहर सीट से उम्मीदवार की अभी घोषणा नहीं हुई है, जबकि, आरा की सीट राजद ने माले के खाते में डाल दिया है। भाकपा-माले ने आरा सीट से राजू यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।
वहीं बिहार में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस कोटे की नौ सीटों में से चार सीटों के उम्मीदवार के नाम का एलान किया। कांग्रेस ने सुपौल से रंजीत रंजन, समस्तीपुर से डॉ अशोक कुमार, मुंगेर से नीलम देवी और सासाराम से मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले कांग्रेस ने किशनगंज से मो. जावेद, कटिहार से तारिक अनवर और पूर्णिया से उदय सिंह के नाम की घोषणा की थी, हालांकि, कांग्रेस कोटे की पटना साहिब और वाल्मीकि नगर की घोषणा अभी नहीं की गयी है।
इन सीटों पर नहीं हुई उम्मीदवारों की घोषणा
राजद कोटे की शिवहर, कांग्रेस कोटे की पटना साहिब और वाल्मीकि नगर, रालोसपा कोटे की पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, उजियारपुर और काराकाट के अलावा वीआईपी की मधुबनी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।