‘जमीन’ घोटाला केस में लालू यादव से पूछताछ करने मीसा भारती के घर पहुंची CBI

मीसा भारती के घर

आरयू वेब टीम। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की मुश्किल एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही। सीबीआइ की टीम मंगलवार को बिहार के पूर्व रेल मंत्री लालू यादव की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पर पहुंची। सीबीआइ टीम मीसा भारती के घर पर लालू यादव से पूछताछ की।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में संलिप्तता को लेकर राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू यादव को नोटिस भेजा था। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार छह मार्च को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी। सीबीआइ ने राबड़ी देवी से जमीन के बदले नौकरी मामले में उनकी संलिप्तता को लेकर पूछताछ की।

वहीं आरजेडी ने सीबीआइ द्वारा उनके नेताओं से पूछताछ को राजनीतिक द्वेष की भावना से किया जा रहा हमला करार दिया है। सीबीआइ की इस तरह की कार्रवाई को लेकर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं में बड़ा रोष है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का बीजेपी सरकार पर निशाना, नहीं झुकने वाले नेताओं को ED-CBI से किया जा रहा प्रताड़ित

केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग को लेकर आरजेडी के दावों के पक्ष में अन्य विपक्षी पार्टीयां भी उनके साथ हैं। तमाम विपक्षी पार्टियां लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ के मामले में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही हैं।

यह भी पढ़ें- लालू यादव व राबड़ी देवी की बड़ी मुश्किलें, CBI ने नौकरी के बदले जमीन मामले में चार्जशीट दाखिल कर बनाया आरोपित