दीवार पर कमल बना जेपी नड्डा ने किया भाजपा की वॉल राइटिंग कार्यक्रम की शुरुआत

भाजपा वॉल राइटिंग
वॉल राइटिंग कार्यक्रम की शुरुआत करते जेपी नड्डा।

आरयू वेब टीम। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान के एक हिस्से के रूप में ‘दीवार लेखन’ कार्यक्रम की शुरुआत की। सोमवार को दिल्ली से ‘दीवार लेखन अभियान’ शुरू हुआ। भाजपा नेता को एक दीवार पर पार्टी के ‘कमल’ चिन्ह बना ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ का नारा भी लिखा है।

मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रमुख ने कहा कि पूरे देश में ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ के नारे के साथ ‘दीवार लेखन’ कार्यक्रम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि “दीवार लेखन’ अभियान आज शुरू हुआ। हम कोशिश करेंगे कि पार्टी का हर कार्यकर्ता हमारे साथ जुड़े और इस अभियान को सफल बनाए। यह भारतीय नागरिकों से विनम्र अपील है कि 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा फिर से जीत हासिल करे।

यह भी पढ़ें- महिला हॉफ मैराथन में बोले जेपी नड्डा, पीएम के विजन को धरातल पर उतार रहे सीएम योगी, कांग्रेस-सपा पर भी साधा निशाना

नड्डा ने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के साथ देश को आगे ले जाएगी जिसके लिए एक स्थिर सरकार की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता ने पहले भी पीएम मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है।

साथ ही कहा कि हमें यह देखने को मिला है कि कैसे विकास के नए मुकाम हासिल किए गए और कैसे भारत ने खुद को विश्व स्तर पर स्थापित किया। नड्डा ने कहा, “इस सबको आगे बढ़ाने के लिए एक स्थिर सरकार की जरूरत है। इसलिए हम इस दीवार लेखन के माध्यम से एक बार फिर मोदी सरकार के लिए अपील कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- अयोध्या में बोले PM मोदी, विकास और विरासत की साझा ताकत भारत को ले जाएगी आगे