यूपी में 200 अफसरों के तबादले की सूची तैयार, जल्‍द हो सकती है घोषणा

रियलिटी चेक

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सत्‍ता में आने के बीस दिन बाद अब योगी सरकार ने प्रशासन में बड़े फेरबदल की तैयारी कर ली है, लेकिन इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं कुछ लोग इसे दिल्ली में यूपी के सीएम आदित्यनाथ व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात से जोड़कर देख रहे हैं।

यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें, आधी रात में बैठक कर योगी ने लिए कौन-कौन से बड़े फैसले

सूत्रों की माने तो यूपी में लगभग 200 अफसरों के तबादले की सूची तैयार करने के साथ ही प्रदेश के नए मुख्‍य सचिव और डीजीपी के नाम पर भी स‌हमति बन गई है।

यह भी पढ़े- पहली कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने किए किसानों के 36 हजार करोड़ के कर्ज माफ

बता दें कि अकसर सरकार बदलते ही अफसरों में भी बदलाव किया जाता रहा है, लेकिन योगी सरकार के आने के बाद भी प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े- एकाएक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे योगी, मचा हड़कंप

वहीं, केंद्र के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा तय प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूपी के 47 आईएएस अफसर भाग लेंगे, जिससे 29 जिलों के डीएम की कुर्सी खाली हो जाएगी। ऐसी में प्रशासन में बड़े फेरबदल पर पहले से अटकलें लग रही हैं।