BSP-JJP का ऐलान, हरियाणा में मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सीटों का बंटवारा भी हुआ फाइनल

जेजेपी
प्रेसवार्ता में मीडिया को जानकारी देते बसपा नेता सतीशचंद्र मिश्रा व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला।

आरयू वेब टीम। हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब बहुजन समाजवादी पार्टी और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) मिलकर चुनाव लड़ेंगी। दिल्ली में रविवार को जेजेपी और बसपा ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला शामिल हुए। विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी 50 और बहुजन समाज पार्टी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं की कई बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया कि जेजेपी और बसपा अगला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि चौधरी देवी लाल के जन्मदिवस 25 सितंबर पर दोनों पार्टी मिलकर संयुक्त रैली करेंगी।

यह भी पढ़ें- मायावती ने बसपा विधायक को किया पार्टी से बाहर, जानें वजह

इससे पहले बसपा ने चौटाला परिवार की राजनीतिक पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और फिर भाजपा से अलग हो राजकुमार सैनी द्वारा बनाई गई लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (लोसुपा) के साथ गठबंधन था। लोकसभा चुनाव लोसुपा और बसपा ने मिलकर लड़ा, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया।

बता दें कि हरियाणा में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इसके लिए सभी पार्टियों ने कम कस ली है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने हरियाणा के लिए नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है, वहीं भूपेंद्र सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने मुनकाद अली को बनाया बसपा का प्रदेश अध्यक्ष, इन नेताओं को भी दी अहम जिम्मेदारी