देखते ही देखते बढ़ा मसूरी के कैम्पटी फॉल का जलस्‍तर, रेस्‍क्‍यू कर बचाई 180 पर्यटकों की जान

मसूरी के कैम्पटी फॉल का बढ़ा जल स्‍तर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

मसूरी का फेमस टूरिस्ट स्पॉट कैम्पटी फॉल में उस समय हड़कंप मच गया जब ऊपर के पहाड़ों में हुई भारी बारिश के बाद एकाएक पानी का प्रवाह बढ़ गया, जिससे पर्यटक झरने के एक ओर से दूसरी ओर नहीं जा पाए और 180 पर्यटक झरने के एक ओर ही फंसे रहे। पुलिस ने वहां के स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाकर सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकला।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश और भूस्खलन से केरल में 20 लोगों की मौत, बंद की गई कोच्चि हवाई अड्डे पर विमानों की लैंडिंग

उत्तराखंड में लगातार बारिश होने से अचानक फॉल का जलस्तर बढ़ा है। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि पानी को देखते हुए लग रहा था कि जैसे बादल फट गया हो। भारी मात्रा में और भयानक तरीके से पानी गिरने से आसपास की  दुकानों में भी पानी घुस गया, जिससे दुकानदारों की भी हालत खराब हो गई। उधर फॉल से इलाके में फैल रहे पानी से पर्यटकों में चीख-पुकार मचने लगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में भारी बारिश, खतरे के निशान के निकट पहुंचा यमुना का जलस्तर

जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद पर्यटकों को निकाल लिया गया। हांलाकि घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। दुकानों में बारिश का पानी जाने से सामान आदि खराब हो गए। उधर घटना के बाद एहतियातन फॉल की तरफ पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें- बाढ़ से राहत की कामना के साथ गोमती नदी पर बांधी गयी 2075 राखी