छोड़ दीजिए रेलवे ट्रैक पर चलना, नहीं तो उठा ले जाएगा यमराज

यमराज

आरयू वेब टीम। प्‍लेटफॉर्म पर रेलवे ट्रैक पर चलने के दौरान देशभर में रोज ही कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है, लेकिन थोड़ा समय बचाने के लिए लोग रेलवे ट्रैक पर चलकर न सिर्फ अपनी जिंदगी खतरें में डाल लेते हैं, बल्कि अनहोनी होने पर घरवालों व दोस्‍तों को कभी नहीं भरने वाला गम भी दे जाते हैं। अगर आपकी भी ऐसी आदत है तो इसे अपने अनमोल जीवन व परिवारवालों की जिम्‍मेदारी को देखते हुए छोड़ दीजिए।

वहीं यात्रियों को जागरुक करने के लिए गुरुवार को मुंबई पश्चिम रेलवे ने एक मुहीम चलाई। लोगों को जिंदगी के प्रति जागरुक करने के लिए रेलवे द्वारा आरपीएफ के साथ चलाई गयी इस मुहीम में यमराज का वेश धरे एक व्‍यक्ति रेलवे ट्रैक पर चलने वालों को कंधे पर उठाकर हटाता रहा। अधिकारियों ने जिंदगी के प्रति बेपरवाह ऐसे लोगों को समझाने के साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला।

यह भी पढ़ें- अमृतसर: ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रही भीड़ को दो ट्रेनों ने काटा, 60 की मौत, 51 घायल, देखें Live वीडियो

अपने इस अनोखे अभियान की जानकारी देते हुए आज मिनिस्‍ट्री ऑफ रेलवे ने अभियान से जुड़ी चार तस्‍वीरें शेयर की है। वहीं ये तस्‍वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी वॉयरल हो रहीं हैं। इन तस्‍वीरों में रेलवे का “यमराज” जनता को जागरुक करने के लिए अपनी ड्यूटी निभाता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- मेमो की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, ट्रैक पार करते समय ट्रेन आने पर बदली पटरी, फिर भी नहीं बची जान

वहीं अपने अभियान के बारे में रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि, ‘अनाधिकृत रूप से पटरी पार ना करें, यह जानलेवा हो सकता है। अगर आप अनाधिकृत तरीके से पटरी को पार करते हैं तो सामने यमराज खड़े हैं। मुंबई में पश्चिम रेलवे द्वारा आरपीएफ के साथ मिलकर ‘यमराज’ के कैरेक्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।’

यह भी पढ़ें- अब विधानसभा उपचुनाव में इस अंदाज में ड्यूटी करतीं नजर आईं पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर

यह भी पढ़ें- जाने प्रेमिका को इम्प्रेस करने के चक्कर में युवक की सेल्फी कैसे बनी मौत की सेल्फी