आरयू संवाददाता,
लखनऊ। चिनहट इलाके में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जुग्गौर रेलवे स्टेशन के पास दो युवकों की मेमो ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक रेलवे लाइन पार कर रहे थे। तभी ट्रैक पर ट्रेन आ गयी, बचने के लिए युवक दूसरे लाइन पर चले गए, तभी मौत बनकर आयी मेमो ने दोनों की जिंदगी छीन ली। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मृतक के घरवालों को इसकी जानकारी दी। घटना का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से पीलीभीत जिले के निवासी दीपक मजमूदार (26) व विनोद विश्वास (25) जुग्गौर में ही झोपड़ी बनाकर रहने के साथ ही दो महीने से आउटर रिंग रोड के निर्माण कार्य में शटरिंग लगाने का काम कर रहे थे।
तबियत ठीक नहीं होने के चलते विनोद दीपक के साथ आज दवा लेने गया था। दोपहर में दोनों पैदल ही लौट रहे थे। तभी जुग्गौर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार करते समय तेज गति से ट्रेन आ गयी।
जिससे बचने के लिए दोनों दूसरी पटरी पर भागे, हालांकि मौत ने उनका वहां भी पीछा नहीं छोड़ा। लखनऊ से बाराबंकी जा रही मेमो ट्रेन दूसरी पटरी पर आ गयी। जिसकी चपेट में आकर दोनों दूर जा छिटके।
हादसा देख लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे, हालांकि सिर में बेहद गंभीर चोट लगने के चलते युवकों की मौत हो चुकी थी।आसपास के लोगों की सूचना पाकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर चिनहट राजकुमार सिंह ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
पेट की आग बुझाने आए थे परदेस, मिली मौत
घटना की जानकारी लगने पर पीलीभीत से राजधानी पहुंचे दोनों युवकों के घरवालों में रोना-पीटना मचा था। लोगों का कहना था कि विनोद और दीपक दोनों ही अपने घर के कमाने वाले सदस्य थे। पीलीभीत में काम नहीं मिलने के चलते दोनों परिवार छोड़कर राजधानी में अपना व परिजनों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने आए थे, लेकिन थोड़ी सी चूक में उनकी जान चली गयी। विनोद की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है, जबकि दीपक अविवाहित था।
यह भी पढ़ें- राजधानी में ट्रेन हादसा कराने की बड़ी साजिश नाकाम, देखें वीडियो