आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इस साल संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर बनकर सोशल मीडिया पर छाई रीना द्विवेदी आज बार फिर सुर्खियों में आ गयीं हैं। विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान राजधनी लखनऊ की कैंट विधानसभा में पोलिंग अधिकारी बनीं रीना अपनी गुलाबी साड़ी को लेकर चर्चा में रहीं। पहले से ज्यादा ग्लैमरस अवतार में मतदान केंद्र पर आज रीना पहुंचीं तो हर किसी की निगाह उनपर लग गयीं।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 63 व हरियाणा में 65 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान
उनकी ड्यूटी कैंट विधानसभा क्षेत्र स्थित कृष्णानगर के महानगर इंटर कॉलेज बूथ पर लगी थी। यहां वोटिंग करने आने वाले लोग एक बार रीना को देखकर चौंक जा रहे थे, हालांकि सोशल मीडिया सनसनी बन चुकीं रीना के जानने वालों की संख्या भी पोलिंग बूथ पर कुछ कम नहीं थी।
यह भी पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव: लखनऊ की कैंट सीट ने तोड़ा 28 सालों का रिकॉर्ड, 30 प्रतिशत भी नहीं हुई वोटिंग
यह भी पढ़ें- CCTV फुटेज में कमलेश तिवारी के हत्यारों के साथ चल रही महिला को पुलिस ने ढ़ूढ निकाला, सामने आयी चौंकाने वाली बात
पति की मौत के बाद उनकी जगह पीडब्लूडी में नौकरी कर रहीं रीना के टिकटॉप पर भी काफी बड़ी संख्या में फैंस। प्रशंसकों की ये संख्या रीना को लोकसभा उपचुनाव के दौरान अपनी स्टाइल के लिए मीडिया व सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर छाने के बाद मिली हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: घर पहुंचे प्रेमी ने बहस के बाद युवती की कर दी गोली मारकर हत्या, फिर खुद भी दे दी फिल्मी स्टाइल में जान
उल्लेखनीय हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान रीना उस समय चर्चा में आ गयीं थीं, जब वो अपनी पोलिंग किट लेने रमा बाई मैदान पहुंचीं थीं। यहां लोगों ने उनकी तस्वीर खींचीं थी, जो बाद में सोशल मीडिया पर देशभर में वॉयरल हो गयी थी।