लखनऊ में बारिश के साथ गिरे ओले, PWD की सड़क धंसने से फंसी कार, बड़ा हादसा टला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर तेज बारिश के साथ ही जमकर ओले गिरे। बारिश से कई जगह पर जलभराव के हालात बन गए हैं। इस बीच विकासनगर में पीडब्‍ल्‍यूडी की एक सड़क के धंसने से विशालकाय गड्ढा हो गया, इसमें एक कार भी गिरते-गिरते बची। बीच सड़क एकाएक गड्ढा होता देख इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से सड़क की गुणवत्‍ता के साथ ही योगी सरकार में भी एक बार फिर पीडब्‍ल्‍यूडी की सड़कों के निर्माण में भ्रष्‍टाचार होने की चर्चा तेज होने लगी है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के विकास नगर इलाके में बारिश के कारण रोड बीचो-बीच से धंस गई है। इससे एक कार उसी में फंस गई है। कार को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। इसके बाद से दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया गया। गड्ढा देखने के लिए सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग इसका वीडियो बनाने लगे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इलाके की नाकाबंदी कर दी गई। क्रेन मंगवाई गई और क्रेन की मदद से कार  गड्डे से बाहर निकाला गया। सड़क ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर व अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- दो दिन में ही हाथ से उखाड़ फेक दी ग्रामीणों ने लखनऊ में बनीं 19 करोड़ की सड़क, BJP विधायक ने PWD मंत्री को पत्र लिख की कार्रवाई की मांग, देखें वीडियो

वहीं पीडब्‍ल्‍यूडी के संबंधित अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा ने बताया कि सड़क धंसने का मुख्‍य कारण सड़क के नीचे से जा रहे ट्रंक सीवर लाइन में रिसाव के चलते आसपास की मिट्टी बहना है, इसी के चलते सड़क नीचे से खोखली हो गयी थी। पाइपलाइन रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा इसके होते ही सड़क भी ठीक कराकर यातायात शुरू करा दिया जाएगा।

दूसरी ओर आज बारिश के साथ प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं, जिसने एक बार फिर ठंड का एहसास कराया। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट अधिकतम तापमान में दर्ज की गई। ओलावृष्टि, बारिश, गरज चमक और बिजली गिरने के आसार है। पूरा प्रदेश चक्रवाती बारिश की चपेट में है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसमी बदलाव का असर शनिवार के बाद रविवार को भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- जितिन प्रसाद की PWD के अधिकारियों को चेतावनी, जर्जर पुलों की वजह से दुर्घटना हुई तो आप होंगे सीधे जिम्‍मेदारी, करेंगे सख्‍त कार्रवाई

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर व आस-पास समेत कई इलाकों में तेज हवा, बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर बदलेगा मौसम, कई इलाकों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश