दो दिन में ही हाथ से उखाड़ फेक दी ग्रामीणों ने लखनऊ में बनीं 19 करोड़ की सड़क, BJP विधायक ने PWD मंत्री को पत्र लिख की कार्रवाई की मांग, देखें वीडियो

हाथ से उखड़ी सड़क
हाथ से सड़क उखाड़ निर्माण की गुणवत्ता की दिखाते ग्रामीण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में सड़क निर्माण को लेकर एक बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है। दो दिन पहले बीकेटी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनीं सड़क अभी से ही उखड़ने लगी है। जगह-जगह गिट्टी फैली देख ग्रामीणों ने सड़क को हाथ लगाया तो वह उखड़ती चली गयी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीडब्‍ल्‍यूडी के इंजीनियरों में हड़कंप मच गया। स्‍थानीय लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीकेटी से भाजपा विधायक योगेश शुक्‍ला ने भी लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिखते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्‍होंने पीडब्‍ल्‍यूडी के एक्‍सईएन पर भी मनमानी का आरोप लगाया है।

शुक्रवार को जितिन प्रसाद को लिखे अपने पत्र में बीकेटी विधायक ने कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में बीकेटी से बाबागंज मार्ग का चौड़ीकरण का काम चल रहा। मेरे द्वारा संबंधित एक्‍सईएन को पहले भी मौखिक रूप से कहा जा चुका है कि समय-समय पर सड़क की गुणवत्‍ता की जाए, लेकिन दो पहले कुम्‍हरावां से डामरीकरण की शुरूआत हुई और मात्र 24 घंटे के अंदर ही डामरीकरण में डाली गयी गिट्टियां उखड़ कर पूरी तरह से बिखर गयी हैं। जिसके सबूत के तौर पर वीडियो मेरे पास है। मेरे व आम जानता के विरोध के बाद बहुत मुश्किल से उखड़ी सड़क को फिर से बनानी की बात मानी गयी है।

यह भी पढ़ें- अब वाराणसी में कमीशनखोरी से हारे ठेकेदार ने PWD के चीफ इंजीनियर के चेेंबर में खुद को गोली मारकर दी जान

साथ ही योगेश शुक्‍ला ने अपने पत्र में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लिखा है कि सड़क की गुणवत्‍ता से छेड़छाड़ पूरी तरह से अक्षम्‍य है। इसलिए आप से निवेदन है कि एक उच्‍च स्‍तरीय कमेटी से मामले की जांच कराकर इसमें शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई करें।

सिर्फ 25 मीटर सड़क खराब, ठेकेदार पर कर रहें कार्रवाई: एक्‍सईएन

वहीं इस बारे में पीडब्‍ल्‍यूडी के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा का कहना है कि ठेकेदार एमपी तोमर पर कार्रवाई की जा रही, चेतावनी के साथ सड़क जहां भी खराब है उसे तत्‍काल ठीक कराने को कहा है। मनीष वर्मा के अनुसार बीकेटी क्षेत्र में करीब 19 करोड़ की लागत से 11 किलोमीटर सड़क बन रही, दो दिन में ढाई-तीन सौ मीटर ही सड़क बनी थी, जिसमें मात्र 25 मीटर के टुकड़े में गलत मटेरियल लगा था, जिसकी वजह से गड़बड़ी हुई है।

…पूरी सड़क खराब होने में भी नहीं लगेगा समय: योगेश शुक्‍ला

उखड़ती सड़क का वीडियो पर शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद विधायक योगेश शुक्‍ला ने बताया कि उन्‍होंने पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री कसे इस मंशा से पत्र लिखा है कि सड़कों की गुणवत्‍ता ठीक की जाए और जो भी लोग गड़बड़ कर रहें उनके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई हो। अगर 25 मीटर भी सड़क गड़बड़ है तो इस वजह से पूरी सड़क खराब होने में भी समय नहीं लगेगा। वह खुद भी देख रहे थे कि दो दिन से क्षेत्रिय लोग हाथ से ही बड़ी आसानी से गिट्टी खोद रहे थे, वीडियो बना रहे थे। क्षेत्रिय लोगों की शिकायतों के बाद उन्‍होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- तीन महीने में ही टूट गयीं IGP की सड़क, CM योगी के कार्यक्रम से पहले LDA VC के निरीक्षण में मिलीं ढेरों गड़बड़ी, ठेकेदार व कैटर्स पर लगा जुर्माना