लखनऊ को नेपाल से जोड़ने वाले संजय सेतु का पिलर धंसने से आवगमन ठप, लगा भीषण जाम

संजय सेतु
पिलर घंसने के बाद कुछ इस तरह नजर आ रहा पुल का ऊपरी हिस्सा।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी को नेपाल से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाघरा नदी पर बने संजय सेतु का एक पिलर धंस जाने के कारण वाहनों का आवागमन मंगलवार की सुबह बंद कर दिया गया। जिसके बाद पुल पर आवगमन रोकने से आसपास के इलाके भीषण जाम की चपेट में आ गये।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एनके यादव ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर बने घाघरा पुल की कोठी नंबर छह की बेयरिंग खिसकने से पुल एक दिशा से लगभग चार इंच नीचे खिसक गया। इस वजह से उस पर आवागमन बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- डेथ प्वॉइंट बना गांधी सेतु, अब बीकॉम की छात्रा ने कूदकर दी जान

अधिशासी अभियंता के अनुसार सुबह खंभे के धंसते ही अलर्ट जारी कर पुल पर एक दिशा में आवागमन को रोका गया था, लेकिन बाद खतरा भांपते हुए इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि पुल पर आवागमन बंद होने से बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर तथा गोंडा जिलों और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बांके, बर्दिया जिले तथा नेपालगंज शहर से लखनऊ जाने वाली बसों और अन्य वाहनों को दूसरे रास्तों से रवाना किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- योगी ने शुरू की देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड

ये वाहन अब अयोध्या-फैजाबाद अथवा चहलारी घाट के रास्ते सीतापुर जिले के रेऊसा व कुछ इलाकों के वाहन लखीमपुर होकर भेजे जा रहे हैं। फिलहाल लखनऊ से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी विशेषज्ञों ने पहुंच कर पुल की मरम्मत शुरू कर दी है।

बताते चलें कि बहराइच-बाराबंकी सीमा पर वर्ष 1984 में बना करीब एक किलोमीटर लंबा पुल बेहद महत्वपूर्ण है। इस पर से बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती जिलों और नेपाल के तमाम इलाकों से बाराबंकी और लखनऊ आने-जाने वाले हजारों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं।