आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी में डेथ प्वॉइंट के रूप में पहचान बना चुके गौतमपल्ली इलाके के गांधी सेतु से कूदकर आज सुबह बीकॉम की छात्रा ने स्यूसाइड कर ली। बैग के साथ घर से कॉलेज जाने की बात कहकर गांधी सेतु पहुंची छात्रा के जानलेवा कदम उठाने के कारणों का पुलिस पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें- फिर गोमती में डूबने से गई दो किशोरों की जान
मिली जानकारी के अनुसार बाजारखाला के पुराना टिकैतगंज निवासी लक्ष्मी कुमार सिंह की 20 वर्षीय बेटी अंकिता सिंह श्री जय नारायण पीजी कॉलेज (केकेसी) में बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। सुबह करीब साढ़े सात बजे अंकिता कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन कॉलेज जाने की जगह अंकिता गांधी सेतु पहुंच गई। सेतु पर ही मौजूद एक महिला ने पुलिस को बताया कि लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवती ने अपना बैग पुल पर रखकर गोमती में छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें- नाबालिग प्रेमी युगल ने गोमती में कूदकर दी जान
सूचना पाकर मौके पर पहुंची गौतमपल्ली पुलिस ने स्कूल बैग से मिले आईकार्ड की सहायता से परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ ही गोताखोरों को अंकिता की तलाश में लगाया। घंटों की तलाश के बाद गोताखोरों ने अंकिता को पानी से बाहर निकला। मौके पर पहुंचे छात्रा के घरवालों ने अंकिता को अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट में दोस्त से नाराजगी को बताया मौत की वजह
बाद में छानबीन के दौरान पुलिस को अंकित के बैग से ही एक सुसाइड नोट भी मिला है। गौतमपल्ली पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में अंकिता ने अपनी मौत की वजह किसी दोस्त से नाराजगी जाहिर की है।
ढ़ूढे नहीं मिलते पुलिस को गोताखोर
इस तरह की घटना में लगभग हर बार की तरह पुलिस को आज भी गोताखोर ढ़ूढनें में घंटे भर से ज्यादा समय लग गया। काफी देर गोमती की धारा निहारने के बाद पुलिस गोताखोरों को पानी में उतारने में सफल हो सकी। वहीं आसपास के लोगों का कहना था कि समय रहते अगर गोताखोर मिल जाते तो शायद युवती की जान बचाई जा सकती थी।
सिर्फ जान देने के लिए बदला रूट
गांधी सेतु किस तरह से जान देने के लिए लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टिकैतगंज की रहने वाली छात्रा ने भी अपने कॉलेज के रूट से काफी दूरी पर स्थित इस प्वांइट को चुना। इससे पहले भी बड़ी संख्या में लोग इससे कूदकर जान दे चुके है। गांधी सेतु से आत्महत्या करने वालों में अधिकतर युवा और किशोर वर्ग के लोग शामिल हैं।
पुल पर नेट लगवाने के लिए पत्र लिखेगी पुलिस
गांधी सेतु से कूदकर बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को देखते हुए अब पुलिस ने इस पर रोक लगाने का मन बना लिया है। सीओ हजरतगंज ने बताया कि पुल पर दूसरे पुलों की तरह यहां भी नेट लगाने के लिए जिला प्रशासन को लिखा जा रहा है। जिससे कि इस तरह की घटनाओं की भविष्य में बढ़ोतरी न हो।
यह भी पढ़ें- ट्रैक पर मिली युवक-युवती की लाश, प्रेमी-युगल के आत्महत्या की आशंका